CG Flight News: अंबिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे से रायपुर और बिलासपुर के लिए शुरू की गई हवाई सेवा महज 2 महीने में ही ठप हो गई है। महंगे टिकट और अनियमित उड़ानों के कारण यात्री इस सेवा का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
अंबिकापुर से बिलासपुर की सेवा के लिए यात्रियों की संख्या बेहद कम है। फ्लाईबिग कंपनी ने अघोषित रूप से इस सेवा को स्थगित कर दिया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।
लेकिन बढ़े किराए ने ठंडा किया माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 19 दिसंबर 2024 से यह हवाई सेवा शुरू की गई थी।
शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के लिए हवाई सेवा का बेस रेट 999 रुपए रखा गया था।
टैक्स सहित यह राशि 1250 रुपए थी। इस दौरान यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। लेकिन बाद में बेस रेट बढ़ाकर 1999 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक कर दिया गया, जिसके बाद यात्रियों का उत्साह ठंडा पड़ गया।
ये है कारण
फ्लाईबिग कंपनी ने शुरुआती रुझान और प्रशासनिक दबाव के चलते सप्ताह में 6 दिन फ्लाइट संचालन का शेड्यूल DGCA (Directorate General of Civil Aviation) को भेजा था। हालांकि, यह शेड्यूल कभी पूरा नहीं हो सका।
कंपनी ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर-रायपुर हवाई सेवा को निरस्त करने का कारण AOG (Aircraft on Ground) बताया है।
यह तकनीकी या मौसमी कारणों से हो सकता है, हालांकि फिलहाल मौसम इसका कारण नहीं है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें- Bhopal-Noida Flight: भोपाल वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नोएडा के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट
किराए कम करने की मांग
सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा है कि फ्लाइट के टिकटों की बढ़ी हुई कीमतों को कम कराने के लिए सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा की जाएगी।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सांसद ने मुख्यमंत्री से कोई चर्चा की है या नहीं। जब फ्लाइट के लिए यात्री ही नहीं मिल रहे थे, तो फ्लाईबिग ने सेवाएं स्थगित कर दीं।
ऑफिशियल वेबसाइट डाउन
फ्लाईबिग के हवाई टिकटों की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.flybig.in/ पर की जा रही थी। लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट भी डाउन है, जिसके कारण टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। अन्य ट्रैवल वेबसाइट्स भी फिलहाल इस रूट के टिकट बुक नहीं कर रहे हैं।
सेवा के ठप होने के कारण
हवाई सेवा शुरू होने के बाद से ही इस रूट की अदूरदर्शिता पर सवाल उठ रहे थे। खासकर अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए यात्रियों की संख्या बेहद कम थी। दरअसल, सड़क मार्ग से अंबिकापुर-बिलासपुर की दूरी महज 3.30 घंटे की है, जबकि फ्लाइट की टाइमिंग नियमित नहीं थी और किराया भी ज्यादा था।
इसके अलावा, अंबिकापुर से रायपुर की सेवा सप्ताह में केवल 2 दिन ही उपलब्ध थी। हर शनिवार को रायपुर से अंबिकापुर आने वाली फ्लाइट अंबिकापुर से रायपुर जाने के बजाय लखनऊ जा रही थी, जिससे कंपनी को अतिरिक्त ऑपरेटिंग लागत का बोझ झेलना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें- Bhopal Mumbai Flight Time: 1 मार्च से भोपाल से मुंबई फ्लाइट का बदलेगा समय, बुकिंग से पहले देखें कब भरेगी उड़ान