Advertisment

Finance Minister OP Choudhary: छत्‍तीसगढ़ के वित्‍त मंत्री का देसी अंदाज देख चौंक जाएंगे आप! मोर खेती के दिए टिप्‍स

Finance Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी अपने खेत में एकदम देसी अंदाज में नजर आए। वे खुद अपने खेत पहुंचे, जहां जमीन पर बैठकर भोजन किया और फेसबुक लाइव आकर किसानों को खेती-किसानी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी और स्‍मार्ट खेती के टिप्‍स भी दिए

author-image
Sanjeet Kumar
Finance Minister OP Choudhary

Finance Minister OP Choudhary

Finance Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी अपने खेत में एकदम देसी अंदाज में नजर आए। वे खुद अपने खेत पहुंचे, जहां जमीन पर बैठकर भोजन किया और फेसबुक लाइव आकर किसानों को खेती-किसानी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी और स्‍मार्ट खेती के टिप्‍स भी दिए।

Advertisment

मंत्री चौधरी ने बताया कि वे बीते कुछ समय से शासन-प्रशासन (Finance Minister OP Choudhary) के कामों में व्यस्त थे, इस वजह से उनके लोकप्रिय वीडियो सीरीज ‘मोर खेती’ के एपिसोड में नहीं आ पा रहे थे। लेकिन आज मौका मिलने पर उन्होंने खेत पहुंचकर खेती से जुड़ी खास बातें साझा कीं।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/DBOTqHdg-Website-reel_8.mp4

पौधों को मिलती है प्राकृतिक सुरक्षा

ओपी चौधरी ने बताया कि खेत में लीची और नारियल (Finance Minister OP Choudhary) के पौधे लगाए गए हैं, और इन दोनों को गर्म हवाओं से बचाने के लिए सन (संडीला) की फसल के पौधे भी बीच में लगाए गए हैं। इससे तेज गर्मी में पौधों को प्राकृतिक सुरक्षा मिलती है। छत्तीसगढ़ में 15 मई से 15 जून तक भीषण गर्मी रहती है। ऐसे में सन की फसल एक प्राकृतिक कवच की तरह काम करती है।

Advertisment

बांस, कटहल और केले की खेती पर फोकस

मंत्री ने खेत में लगे बांस के पौधों की भी जानकारी दी और बताया कि बांस की खेती से अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कटहल और केले के पौधों की देखरेख के तरीके भी साझा किए, जिससे किसानों को बेहतर उत्पादन मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: CG Police Transfer: दुर्ग जिले में 50 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, सालों से एक ही थाने में जमे थे कई जवान

देसी अंदाज में भोजन और संवाद

खेत में ही जमीन पर बैठकर भोजन करते हुए मंत्री चौधरी ने गांव की मिट्टी से जुड़ाव और आत्मनिर्भर खेती की भावना को भी दर्शाया। फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि वे आगे भी ‘मोर खेती’ के माध्यम से किसानों को सरल और कारगर खेती के टिप्स देते रहेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Raipur ABVP Meeting: CG में छात्र संघ की राष्‍ट्रीय बैठक, 3 दिन देशभर से जुटेंगे 478 प्रतिनिधि; शिक्षा पर करेंगे चर्चा

Facebook Live Finance Minister OP Choudhary OP Choudhary Farm More kheti Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें