/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vaHeRKqJ-CG-Festival-Special-Trains.webp)
CG Festival Special Trains
हाइलाइट्स
- फेस्टिवल ट्रेन के फेरे बढ़े
- रायपुर से शालीमार तक सुविधा
- 20 कोच वाली स्पेशल ट्रेन
CG Festival Special Trains : त्योहारी सीजन में जब ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग लिस्ट से यात्री परेशान रहते हैं, ऐसे समय में रेलवे की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने दीपावली के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08865/08866) के परिचालन को दो और फेरों के लिए बढ़ा दिया है।
पहले यह ट्रेन सिर्फ 5 फेरों के लिए चलनी थी, लेकिन अब इसकी सेवा को 13 और 20 अक्टूबर को इतवारी से और 14 व 21 अक्टूबर को शालीमार से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को राहत मिलेगी, खासतौर पर उन लोगों को जो दीपावली की छुट्टियों में अपने घरों की ओर लौटना चाहते हैं या त्योहार पर यात्रा की योजना बना रहे हैं।
[caption id="attachment_912729" align="alignnone" width="1091"]
CG Festival Special Trains[/caption]
कहां से कहां तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ?
गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन (इतवारी) से शाम 5:10 बजे रवाना होगी और शालीमार तक का सफर करेगी। इस दौरान यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी जिसमें शामिल हैं:
- गोंदिया – 19:00 बजे
- डोंगरगढ़ – 20:08 बजे
- राजनांदगांव – 20:35 बजे
- दुर्ग – 21:40 बजे
- रायपुर – 22:25 बजे
- भाटापारा – 23:20 बजे
- बिलासपुर – 00:35 बजे
- चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर होते हुए यह ट्रेन अंततः दोपहर 2 बजे शालीमार स्टेशन (कोलकाता) पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से शाम 6 बजे चलेगी और अगले दिन 3:35 बजे इतवारी पहुंचेगी। वापसी मार्ग में यह ट्रेन सभी वही स्टेशन कवर करेगी जो अप दिशा में करती है।
कंफर्म बर्थ और आरामदायक यात्रा की सुविधा
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें यात्रियों को बैठने और सोने दोनों के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। कोच संरचना इस प्रकार होगी:
- 2 SLR (गार्ड और लगेज डिब्बा)
- 5 सामान्य श्रेणी (General Class)
- 10 स्लीपर क्लास (Sleeper Class)
- 2 AC-III टियर (3AC)
- 1 AC-II टियर (2AC)
इस विशेष कोच संयोजन के माध्यम से रेलवे ने हर वर्ग के यात्रियों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने की कोशिश की है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए समय रहते टिकट बुक कर लें ताकि कंफर्म सीट की सुविधा मिल सके।
त्योहारी भीड़ में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे का बड़ा कदम
हर साल दीपावली जैसे त्योहारों के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के हजारों लोग इस दौरान अपने गांव या शहर की ओर लौटते हैं। इस फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को न सिर्फ यात्रा की सुविधा दी है, बल्कि भीड़ को भी नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है।
रेलवे प्रशासन ने यह फैसला यात्रियों की मांग और रूट की व्यस्तता को देखते हुए लिया है। यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जैसे छत्तीसगढ़ के बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे इन शहरों के यात्रियों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: CG NEWS: ‘मैं कभी नहीं कहूंगा…’, CM पद को लेकर TS सिंहदेव का बड़ा बयान, बघेल ने फॉर्मूले से ही किया इनकार
रेलवे की अपील: समय पर टिकट बुक करें, नियमों का पालन करें
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे त्योहार के दौरान ज्यादा भीड़ से बचने के लिए जल्द टिकट बुक करें और यात्रा के दौरान कोविड से जुड़ी सावधानियों (यदि लागू हों), और रेलवे के सामान्य नियमों का पालन करें।
रेलवे का यह कदम इस बात का संकेत है कि यात्री सुविधाओं को लेकर योजनाएं सिर्फ पेपर पर नहीं बनतीं, उन्हें जमीनी स्तर पर लागू भी किया जाता है- और इस स्पेशल ट्रेन का विस्तार उसी का सटीक उदाहरण है।
ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले यूपी पुलिस की बड़ी तैयारी: लाइन हाजिर और सस्पेंड दारोगाओं को मिलने वाली है नई जिम्मेदारी, ये है प्लान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें