CG Farmers Protest: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दल्लीराजहरा-रावघाट रेल परियोजना से प्रभावित किसानों का गुस्सा (CG Farmers Protest) एक बार फिर उभर कर सामने आ गया है। 19 मई को अंतागढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रभावित पीड़ित संघ ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। किसानों की प्रमुख मांग है कि जमीन अधिग्रहण के बदले उन्हें मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
करीब 15 साल पहले अधिग्रहित की गई जमीन के एवज में अब तक न मुआवजा मिला और न ही वादा की गई नौकरी। किसानों का कहना है कि प्रशासनिक वादों के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर रहे हैं।
भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, ताड़ोकी क्षेत्र ज्यादा प्रभावित
जैसे-जैसे रेलवे लाइन निर्माण आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रभावित किसानों (CG Farmers Protest) की संख्या भी बढ़ती जा रही है। भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और ताड़ोकी इलाके के सैकड़ों किसान आज भी नौकरी और मुआवजे की उम्मीद में भटक रहे हैं। कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें अधिग्रहण की सूचना तो मिली, लेकिन उसके बदले कुछ भी नहीं मिला।
सरकार ने किसानों की अनदेखी
रेलवे प्रभावित पीड़ित संघ ने राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन (CG Farmers Protest) पर अनदेखी का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि वर्षों से ज्ञापन, प्रदर्शन और बैठकों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। अब आंदोलन के जरिए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai Visit: आज फिर किसी गांव के सुशासन तिहार शिविर में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, लगाएंगे जन चौपाल
स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई
रेल रोको आंदोलन को देखते हुए अंतागढ़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी मौके पर निगरानी बनाए हुए हैं। प्रशासन ने किसानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें: Asia Cup 2025 BCCI Latest News: एशिया कप से हटेगा भारत, भारत-पाक तनाव के चलते BCCI का बड़ा फैसला!
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇