CG Farmers Protest: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में खाद की भारी कमी से नाराज किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। सैकड़ों किसान सुबह 6 बजे से ही सेदम सहकारी समिति में खाद लेने पहुंचे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि समिति में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं है, तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH-43) को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
किसान बोले- एक महीने से चक्कर काट रहे हैं
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि पिछले एक महीने से वे रोजाना खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक एक भी बोरी खाद नहीं दी गई। किसान सुबह से लेकर दोपहर तक लाइन में लगे रहे लेकिन खाद न मिलने से उनका धैर्य टूट गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे सहकारी समिति का घेराव करेंगे और आंदोलन को और उग्र रूप देंगे।

जैसे ही किसानों द्वारा सड़क जाम करने की खबर समिति प्रबंधक को मिली, वे मौके पर पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद किसानों ने अस्थायी रूप से चक्काजाम समाप्त किया, लेकिन उन्होंने कम मात्रा में खाद लेने से इनकार कर दिया।
प्रबंधक का दावा – पर्याप्त खाद मौजूद
सेदम सहकारी समिति के प्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में समिति के पास 600 बोरी इफको, 1925 बोरी यूरिया, 357 बोरी सुपर फॉस्फेट और 600 बोरी पोटाश उपलब्ध हैं, और इन्हें किसानों को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद की और मांग उच्च अधिकारियों को भेजी गई है और जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जाएगी।
किसानों की चेतावनी – खेती पिछड़ रही है
किसानों का कहना है कि इस समय धान की बुआई का सीजन चल रहा है, और यदि उन्हें समय पर खाद नहीं मिला तो उनकी फसल चौपट हो जाएगी। ऐसे में सरकार और प्रशासन को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। किसानों ने साफ कहा है कि वे अब और इंतजार नहीं करेंगे, और यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो समिति का घेराव कर राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।