CG Farmers News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार भूमि रहित किसानों को 10-10 हजार रुपये देगी। यह घोषणा उन्होंने सक्ती जिले में की।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगले एक सप्ताह में धान खरीदी की राशि किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। इसके अलावा, 5 लाख 62 हजार से अधिक भूमिहीन व्यक्तियों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले का खुला राज: पूर्व चेयरमैन ने पेपर लीक कर अपने भतीजों को दिए, CBI ने चार्जशीट में क्या बताया?
मुख्यमंत्री ने 168 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
सक्ती में आयोजित सुशासन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 168 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को 173 विकास योजनाओं की सौगात दी। साथ ही, 15 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।
Live:-लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम,सक्ती https://t.co/rgmE5WlTwP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 18, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ के आशीर्वाददाता हैं और उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में अपना पंडाल लगाया है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की झांकी प्रदर्शित की गई है।
मुख्यमंत्री ने सभी से कुंभ मेला का आनंद लेने की अपील की
मुख्यमंत्री ने सभी से कुंभ मेला का आनंद लेने और छत्तीसगढ़ के आतिथ्य का पूरा लुत्फ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं और केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की योजनाओं की सराहना कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया जाएगा, जिसके तहत भूमि रहित लोगों को 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इन जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले गए: SAS के कई अधिकारियों का हुआ था तबादला, अब सूची में किया गया संशोधन