Advertisment

खैरागढ़ में बारिश से फसलें चौपट...आक्रोश: हजारों किसान धान की बालियां लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट, मुआवजा की मांग

Chhattisgarh Farmers Khairagarh Rainfall Crop Damage Protest Update: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बे-मौसम बारिश से फसलों के भारी नुकसान हुआ है, इससे किसानों में आक्रोश है

author-image
BP Shrivastava
CG Farmers Protest

CG Farmers Protest

हाइलाइट्स

  • बारिश से फसलों को भारी नुकसान
  • खैरागढ़ में किसानों का जोरदार प्रदर्शन
  • तीन दिन में सर्वे का आश्वासन
Advertisment

CG Farmers Protest: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बे-मौसम बारिश से फसलों के भारी नुकसान हुआ है, इससे किसानों में आक्रोश है। मंगलवार, 4 नवंबर को जिले के सैकड़ों गांवों के हजारों किसान धान की बालियां अपने हाथों में लेकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे। विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टोरट कार्यालय के सामने प्रभावी प्रदर्शन किया और फसल नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की।

publive-image

किसानों के प्रदर्शन से लगा जाम

करीब एक घंटे तक कलेक्टोरेट के सामने विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। किसानों ने कहा कि हाल की बे-मौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिन खेतों की फसल कट चुकी थी, वे पूरी तरह सड़ गईं. जबकि खड़ी फसलें गिरकर खराब हो गईं।

[caption id="attachment_925955" align="alignnone" width="918"]publive-image किसानों ने डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर को ज्ञापन दिया।[/caption]

Advertisment

तीन दिन में सर्वे का अश्वासन

किसानों की मांग पर डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर का कहना है कि किसानों की प्रमुख मांग है कि बे मौसम बारिश से उनकी जो फैसलें खराब हुई हैं, इसका सर्वे किया जाए। इसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि तीन दिन के भीतर हम सर्वे करवा लेंगे। जितनी भी क्षति हुई है, उसका उन्हें शासन के नियमानुसार भुगतान करेंगे।

[caption id="attachment_925956" align="alignnone" width="926"]publive-image खैरागढ़ कलेक्टोरेट के बाहर पद्रर्शन करते किसान।[/caption]

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को HC से राहत नहीं: कोर्ट ने जांच में सहयोग के दिए निर्देश, लाखों की धोखाधड़ी का मामला

Advertisment

chhattisgarh news Khairagarh Crop Damage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें