/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aV5XfS7d-CG-Farmers-Protest.webp)
CG Farmers Protest
हाइलाइट्स
बारिश से फसलों को भारी नुकसान
खैरागढ़ में किसानों का जोरदार प्रदर्शन
तीन दिन में सर्वे का आश्वासन
CG Farmers Protest: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बे-मौसम बारिश से फसलों के भारी नुकसान हुआ है, इससे किसानों में आक्रोश है। मंगलवार, 4 नवंबर को जिले के सैकड़ों गांवों के हजारों किसान धान की बालियां अपने हाथों में लेकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे। विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टोरट कार्यालय के सामने प्रभावी प्रदर्शन किया और फसल नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kharigarh-2.webp)
किसानों के प्रदर्शन से लगा जाम
करीब एक घंटे तक कलेक्टोरेट के सामने विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। किसानों ने कहा कि हाल की बे-मौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिन खेतों की फसल कट चुकी थी, वे पूरी तरह सड़ गईं. जबकि खड़ी फसलें गिरकर खराब हो गईं।
[caption id="attachment_925955" align="alignnone" width="918"]
किसानों ने डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर को ज्ञापन दिया।[/caption]
तीन दिन में सर्वे का अश्वासन
किसानों की मांग पर डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर का कहना है कि किसानों की प्रमुख मांग है कि बे मौसम बारिश से उनकी जो फैसलें खराब हुई हैं, इसका सर्वे किया जाए। इसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि तीन दिन के भीतर हम सर्वे करवा लेंगे। जितनी भी क्षति हुई है, उसका उन्हें शासन के नियमानुसार भुगतान करेंगे।
[caption id="attachment_925956" align="alignnone" width="926"]
खैरागढ़ कलेक्टोरेट के बाहर पद्रर्शन करते किसान।[/caption]
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को HC से राहत नहीं: कोर्ट ने जांच में सहयोग के दिए निर्देश, लाखों की धोखाधड़ी का मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें