/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Fake-TI-Arrested-.webp)
CG Fake TI Arrested
हाइलाइट्स
- लाखों की ठगी करने वाला फर्जी TI गिरफ्तार
- पुलिस भर्ती के नाम पर लोगों से ठगे रुपये
- वर्दी, स्टार और बेल्ट समेत आरोपी गिरफ्तार
CG Fake TI Arrested : खाकी की आड़ में ठगी करने वाले एक फर्जी ‘थाना प्रभारी’ को आखिरकार असली पुलिस ने धर दबोचा। छुईखदान पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बेरोजगार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ रहा था। आरोपी की पहचान गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी. पांडे के रूप में हुई है, जिसने अपनी चालबाजी से कई लोगों को धोखा दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्दी, बेल्ट, तीन स्टार वाले फ्लैप और “G.P. Tiwari” नाम की नेमप्लेट लगाकर पूरी पुलिसिया शान के साथ घूमता था। उसके हावभाव और वर्दी देखकर लोग आसानी से विश्वास कर लेते थे कि वह वास्तव में थाना प्रभारी है। लेकिन यह नकली अफसर असली पुलिस की नजर से ज्यादा दिन नहीं बच सका।
[caption id="attachment_927585" align="aligncenter" width="1085"]
Khairagarh police arrest fake TI[/caption]
शिकायत के बाद पुलिस टीम हुई सक्रिय
मामले (CG Fake TI Arrested) का खुलासा तब हुआ जब ग्राम छिंदारी निवासी सुखऊ राम नेताम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके रिश्तेदार धनेश्वर नेताम को पुलिस भर्ती कराने का झांसा दिया और इसके बदले ₹1,06,000 रुपये ले लिए। जब वादा पूरा नहीं हुआ तो परिवार ने इसकी शिकायत की।
शिकायत मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी और सायबर सेल की टीम हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और उसके मूवमेंट का पूरा रिकॉर्ड जुटाया। योजनाबद्ध घेराबंदी के बाद आरोपी को छुईखदान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूरी तैयारी के साथ बन बैठा था 'फर्जी पुलिस'
जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से खाकी और कॉम्बैट वर्दी, तीन स्टार फ्लैप, छत्तीसगढ़ पुलिस का मोनो, बेल्ट, लेनयार्ड, मोबाइल और नकदी बरामद हुई। यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई कि आरोपी ने खुद को असली अफसर दिखाने के लिए कितनी तैयारी कर रखी थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बोरतालाब और मोहगांव क्षेत्र में भी नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर उपजेल सलोनी भेजा गया।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
खैरागढ़ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “खाकी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस वर्दी पहनना जिम्मेदारी और ईमानदारी का प्रतीक है, न कि ठगी का साधन।” इस कार्रवाई को जिले में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: गरियाबंद में उदंती एरिया कमेटी के 7 नक्सली हथियारों के साथ करेंगे सरेंडर, 8 लाख तक के इनामी शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें