हाइलाइट्स
- माओवादियों ने फिर सुरक्षा बलों को बनाया निशाना
- एसटीएफ के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया
- मद्देड़ थाना क्षेत्र के गोरला नाला के पास हुई यह घटना
Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की। यह घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र के गोरला नाला के पास हुई, जहां एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम नक्सल विरोधी अभियान से लौट रही थी।
नक्सलियों ने एसटीएफ के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। धमाका मुख्य मार्ग पर उस वक्त हुआ जब वाहन वहां से गुजर रहा था। विस्फोट इतना तेज था कि वाहन को झटके लगे और दो जवानों को शॉक वेव्स (विस्फोट की लहर) से मामूली चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश और अंधड़ का दौर जारी: इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, इस दिन से साफ होगा मौसम
घायल जवानों का कराया गया भर्ती
घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मद्देड़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल, बीजापुर भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत सामान्य है।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने बताया कि नक्सली क्षेत्र में विस्फोटक उपकरण लगाने के लिए सक्रिय थे। लेकिन उनकी यह साजिश नाकाम रही।
बीजापुर जिला नक्सल गतिविधियों का केंद्र रहा है। इससे पहले भी नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट जैसी साजिश रचते रहे हैं।
घटना के बाद से इलाके में तनाव
स्पेशल टास्क फोर्स की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण बड़ा नुकसान टल गया। जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। प्रशासन और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें।