Advertisment

CG Liquor Scam: आबकारी विभाग की रेड में खुलासा, कैसे नकली होलोग्राम से छत्‍तीसगढ़ में फल रहा था अवैध शराब का कारोबार?

Chhattisgarh Raipur Excise Department Raid Update; छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Excise Raid

Raipur Excise Raid

Raipur Excise Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली होलोग्राम और अवैध शराब के कारोबार का एक बड़ा मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की टीम ने बीरगांव क्षेत्र में एक ढाबे और प्रिंटिंग शॉप पर छापा (Raipur Excise Raid) मारकर 40 हजार से अधिक नकली होलोग्राम, शराब की बोतलों के लेबल और ढक्कनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होलोग्राम स्‍टीकर से अवैध शराब का कारोबार प्रदेश में खूब फल-फूल रहा था।

Advertisment

बता दें कि 20 अप्रैल को जिला आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा (Raipur Excise Raid) को टाटीबंध सर्किल से सूचना मिली थी कि बीरगांव स्थित BH ढाबे में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सहायक आबकारी अधिकारी जेबा खान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में ढाबा संचालक संकटमोचन के पास से एक थैला बरामद हुआ था। जिसमें बड़ी मात्रा में नकली होलोग्राम स्‍टीकर जब्‍त किए गए थे।

CG Raipur Excise Raid

रेड में ये सामग्री की गई थी जब्‍त

आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग स्‍थानों पर रेड (Raipur Excise Raid) मारकर अलग-अलग सामग्री जब्‍त की थी। इसमें 1460 नकली होलोग्राम स्टीकर, 1100 देसी शराब के लेबल, 105 बोतल के ढक्कन पाए गए। इसी आरोपी संकटमोचन से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पाया कि यह सभी सामान भिलाई के रहने वाले संदीप कुमार का है। पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है।

Raipur Excise Raid Hologram

प्रिंटिंग शॉप में कट रहे थे होलोग्राम

संकटमोचन की निशानदेही पर टीम बीरगांव स्थित गणेश चौरसिया (Raipur Excise Raid) की प्रिंटिंग शॉप पहुंची, जहां 371 शीट्स (40 हजार से अधिक स्टीकर) नकली होलोग्राम की कटिंग करते हुए पकड़ी गईं। गणेश ने बताया कि ये सारा ऑर्डर रंजीत गुप्ता के कहने पर तैयार किया जा रहा था, जो मौके से फरार हो गया।

Advertisment

इन आरोपियों की रही मुख्‍य भूमिका

नामभूमिका
रंजीत गुप्ताबल्क में नकली होलोग्राम का ऑर्डर करता था। आबकारी विभाग से 2024 में ब्लैकलिस्टेड। अब फरार।
संदीप कुमारनकली होलोग्राम की प्रिंटिंग करवाता था। पहले शराब के बिचौलिए के रूप में कार्यरत। फरार।
संकटमोचनइस पर पहले से गंभीर अपराध दर्ज हैं। यह ढाबे का संचालक है। ढाबे से अवैध सामग्री जब्‍त की गई है। पुलिस की गिरफ्त में है।
Advertisment
गणेश चौरसियानकली होलोग्राम की एडिटिंग और प्रिंटिंग करता था। सभी आरोपियों से संपर्क में था। गिरफ्तार।

ये खबर भी पढ़ें: Raipur Liquor News: रायपुर में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, 1.20 करोड़ की शराब नष्ट, SSP की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

आबकारी को हर महीने 24 लाख का नुकसान

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये गिरोह हर महीने करीब 70 हजार नकली होलोग्राम (Raipur Excise Raid) तैयार कर रहा था, जिसे 80 रुपए प्रति पीस की दर से बेचा जा रहा था। इससे आबकारी विभाग को हर महीने लगभग 24 लाख रुपए का नुकसान हो रहा था। आरोपी गणेश चौरसिया ने बताया कि वह केवल अलाइनमेंट करता था, जबकि टेम्पलेट्स रंजीत गुप्ता देता था। प्रिंटिंग वह अलग-अलग प्रिंटिंग हाउस से कराता था। मोमिनपारा स्थित एक प्रिंटिंग शॉप ने बताया कि उसने 50 सेट यानी 8,000 स्टीकर प्रिंट किए थे।

Advertisment

Chhattisgarh Raipur Excise Raid

जांच जारी, और भी खुलासों की संभावना

पुलिस अभी भी फरार आरोपी रंजीत गुप्ता और संदीप कुमार की तलाश में जुटी है। एक पेनड्राइव भी जब्त की गई है, जिसमें टेम्पलेट्स मिले हैं। अधिकारियों को आशंका है कि यह एक बड़ा रैकेट हो सकता है, जिसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम: बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, आज भी तेज आंधी के साथ गिरेगा पानी; कई जिलों में अलर्ट

cg liquor scam Raipur Excise Department raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें