CG Retired Teacher Robbery: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर (Bhanupratappur) में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 7 लाख रुपये की लूट (Robbery) करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) से गिरफ्तार किया है।
रिटायर्ड शिक्षक चिंताराम मरकाम (Chintaram Markam) अपने खेत की जेसीबी (JCB) से मरम्मत करवा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल (Motorcycle) से उनके घर पहुंचे और कहा कि JCB के काम के लिए और पैसे की जरूरत पड़ेगी।
शिक्षक उनकी बातों में आ गए और दोनों के साथ भानुप्रतापपुर स्टेट बैंक (State Bank of Bhanupratappur) पहुंचे। वहां से उन्होंने 7 लाख रुपये निकाले और दोनों के साथ वापस घर लौटने लगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन तीन बड़े मेडिकल कॉलेजों पर लगा जुर्माना: छात्रों से वसूल रहे थे अधिक फीस, 10-10 लाख रुपये का लगा फाइन
शिक्षक को रास्ते में छोड़ा और लूट कर फरार
रास्ते में आरोपी शिक्षक को कांकेर रोड (Kanker Road) स्थित वन विभाग की नर्सरी (Forest Department Nursery) ले गए। वहां उन्होंने शिक्षक से पैसे छीन लिए और उन्हें मोटरसाइकिल में बैठाकर भानुप्रतापपुर से 3 किलोमीटर दूर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
शिक्षक ने तुरंत भानुप्रतापपुर थाने (Bhanupratappur Police Station) में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा
पुलिस ने लूट की वारदात के बाद जांच तेज की और गिरफ्तारी के बाद आरोपी को भानुप्रतापपुर न्यायालय (Bhanupratappur Court) में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब दूसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान लोगों की बातों में न आएं और बड़ी रकम निकालते समय सावधानी बरतें।