/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Naxal-Search-Operation.webp)
CG Naxal Search Operation
CG Naxal Search Operation: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। बीजापुर जिले में दबाव बढ़ने के कारण नक्सली अपने ठिकाने छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की एक खतरनाक साजिश का खुलासा किया है।
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो (CG Naxal Search Operation) साझा करते हुए बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में "स्पाइक होल" – यानी लोहे की कीलों से भरे खतरनाक गड्ढे – तैयार किए थे। इन गड्ढों में जवानों के फंसने की आशंका थी, जिससे जान का बड़ा खतरा हो सकता था।
https://twitter.com/vijaysharmacg/status/1918929160468062313
सुरक्षाबलों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों (CG Naxal Search Operation) ने सतर्कता से इन जालों को समय रहते पहचान लिया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ जवानों के लिए ही नहीं, बल्कि जंगलों में रहने वाले मासूम ग्रामीणों, आदिवासियों और जानवरों के लिए भी जानलेवा हो सकते थे।
ये खबर भी पढ़ें: Jindal Steel Plant Accident: जिंदल प्लांट में भीषण गर्मी से कर्मचारी की मौत, यूनियन ने की 50 लाख देने की मांग
ये कायराना हरकतें दिखाती है असली चेहरा
गृहमंत्री ने नक्सलियों की इस कायराना करतूत (CG Naxal Search Operation) को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ये जीवन छीनने वाली क्रूरता है। यह करतूत दिखाई है कि नक्सलियों का असली चेहरा क्या है। वहीं उन्होंने पुलिस जवानों की सराहना की और सोसल मीडिया पर वीडियो जारी किया।
ये खबर भी पढ़ें: CRPF jawan Dismissed: पाकिस्तानी लड़की से गुपचुप निकाह, वीजा खत्म होने के बाद भी छुपाया, CRPF जवान मुनीर अहमद बर्खास्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें