Chhattisgarh Job Update: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 6 मार्च को 200 पदों पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, गरियाबंद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप (Chhattisgarh Job Update) में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। कैंप का आयोजन गरियाबंद के कार्यालय परिसर में किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी प्रतिष्ठानों में रिक्त पदों पर भर्ती (Chhattisgarh Job Update) की जाएगी। इन पदों में सहायक प्राध्यापक (हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, प्राणिशास्त्र और कंप्यूटर शिक्षक), सुरक्षा प्रहरी, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, महिला सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, कारपेंटर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं।
कैंप का ऐसा रहेगा शेड्यूल

प्लेसमेंट कैंप 6 मार्च दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कैंप का आयोजन जिला रोजगार (Chhattisgarh Job Update) एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, गरियाबंद के परिसर में होगा। इसके अलावा, निजी प्रतिष्ठानों जैसे पैरी गंगा महाविद्यालय (मैनपुर), आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय (कोपरा) और अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस (फल मार्केट के पास, लालपुर, रायपुर) में भी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
ये दस्तावेज लेकर कैंप में हो शामिल

रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और सभी शैक्षणिक योग्यता (Chhattisgarh Job Update) से संबंधित अंकसूची/ प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, गरियाबंद में उपस्थित होना होगा। सेट/ नेट/ पीएचडी पास आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tour Package 2025: सस्ते और आरामदायक सफर का मौका, जानें सिक्किम-दार्जिलिंग टूर पैकेज की डिटेल्स
इन कैटेगरी में मिलेगी नौकरी

सहायक प्राध्यापक: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर पास होना अनिवार्य।
सुरक्षा गार्ड और अन्य तकनीकी पद: आठवीं, दसवीं, बारहवीं या स्नातक।
कंप्यूटर ऑपरेटर: कंप्यूटर से संबंधित योग्यता।
इस नंबर पर करें संपर्क: इस प्लेसमेंट कैंप से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07706-241269 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Flipkart Sale: Flipkart सेल में 15,000 रुपये तक की बचत, Google के इस दमदार फोन पर मिल रही दमदार छूट