Advertisment

छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों के लिए खबर: अब माह के किसी भी दिन स्वीकार किए जाएंगे देयक बिल, पहले ये व्यवस्था थी लागू

CG Karmachari News: छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों के लिए खबर, अब माह के किसी भी दिन स्वीकार किए जाएंगे देयक बिल, पहले ये व्यवस्था थी लागू

author-image
Harsh Verma
CG Karmachari News

CG Karmachari News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 लाख से अधिक शासकीय कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनके वेतन बिल और एरियर्स बिल भुगतान के लिए जो पुरानी व्यवस्था लागू थी, वह काफी समय से चली आ रही थी। जिसे अब बदल दिया गया है।

Advertisment

इसके तहत, कोषालय में माह के अंतिम सप्ताह में वेतन बिल के अलावा कोई भी अन्य बिल स्वीकार नहीं किया जाता था। यदि किसी कर्मचारी का एरियर्स या मेडिकल बिल होता, तो उसे हर महीने की 8 तारीख के बाद ही स्वीकार किया जाता था।

[caption id="" align="alignnone" width="562"]publive-image संचालक कोष एवं लेखा ने सभी कोषालय अधिकारियों को निर्देश जारी किया[/caption]

यह भी पढ़ें: रायपुर के मेकाहारा में खून जांच के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन: वार्डबॉय लेकर जाएगा सैंपल, रिपोर्ट कैसे मिलेगी ये जान लें

Advertisment

माह के किसी भी दिन स्वीकार किए जाएंगे देयक बिल

अब संचालक कोष एवं लेखा ने सभी कोषालय अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि माह के किसी भी दिन सभी प्रकार के देयक बिल स्वीकार किए जाएं और इसके बाद नियमानुसार समय पर उनका निपटारा किया जाए।

इसका सीधा मतलब यह है कि अब प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों के किसी भी बिल को वेतन बिल से अलग करके नहीं रोका जा सकेगा और महीने के हर दिन ट्रेजरी को बिल स्वीकार करना होगा।

कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा यह निर्णय

7th pay commission latest news 4 percent DA hike notification released -  Business News India 4% बढ़ गया डीए, सरकार का नोटिफिकेशन जारी, इन  कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, Business Hindi News - Hindustan

कोषालय द्वारा लिया गया यह निर्णय कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा, ऐसा मानते हैं सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे। उन्होंने इसे सही कदम बताया और कहा कि पहले ट्रेजरी में अघोषित रूप से यह व्यवस्था थी कि सप्लीमेंट्री बिल 8 तारीख के बाद ही स्वीकार किए जाते थे, जिससे कर्मचारियों को समय पर उनके भुगतान में देरी हो रही थी।

Advertisment

अब इस व्यवस्था के खत्म होने से सभी प्रकार के बिल समय पर स्वीकार किए जा सकेंगे और कर्मचारियों को उनकी राशि का भुगतान समय पर हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: लोहा बनाने वाली फैक्ट्री की चिमनी गिरी, करीब आधा दर्जन मजदूर दबे, अब तक 4 लोगों की मौत की खबर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें