Advertisment

CG Elephant News : करंट से 26 वर्षीय हाथी ने दम तोड़ा, डॉक्टरों के दल ने किया पोस्टमार्टम

author-image
Bansal News
CG Elephant News : करंट से 26 वर्षीय हाथी ने दम तोड़ा, डॉक्टरों के दल ने किया पोस्टमार्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

बलौदाबाजार जिले में करंट की चपेट आने के मामले में अधिकारियों ने बताया कि जिले के देवपुर वन परिक्षेत्र में सोमवार को वन विभाग के कर्मियों को एक नर हाथी (लगभग 26 वर्ष) का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को देवपुर परिक्षेत्र में हाथी का शव होने की जानकारी मिलने पर विभाग के दल को घटनास्थल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव बरामद होने के बाद बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी से चिकित्सकों का दल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में करंट लगने से हाथी की मृत्यु की बात सामने आयी है। हाथी के शव को नियमानुसार दफनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान देवपुर परिक्षेत्र में बिजली का तार बरामद हुआ और घटना में पकरीद गांव के ग्रामीणों के शामिल होने की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur रायपुर bilaspur death मौत बिलासपुर balodabazar elephant forest Department हाथी पोस्टमार्टम वन विभाग current 26 years old 26 वर्षीय CG Elephant News Devpur Elephant death due to current Forest Range Kanan Pendari post mortem करंट करंट से हाथी की मौत कानन पेंडारी देवपुर बलौदाबाजार वन परिक्षेत्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें