/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Electricity-Workers-Strike.webp)
CG Electricity Workers Strike: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी संघ ने पदोन्नति में आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष आर.एल. ध्रुव ने प्रेस कांफ्रेंस में विद्युत कंपनी प्रबंधन पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट में MSP पर धान खरीदी की अतिरिक्त राशि 3 हजार करोड़ को मिली मंजूरी
पिंगुआ कमेटी की सिफारिशों का पालन नहीं
संघ का कहना है कि पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विद्युत कंपनी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए। लेकिन प्रबंधन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।
हड़ताल की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg76NRmYEy2wzwIw4swLbEmYvH2HwtLWIy8MWrjZ8D9_u-slrF2QcfIN4FozP6PbUsVwxaFD9H35VM8r71LgM_8qQHx13NF0EEHsPOdHfK3fkD6uY8RW8RBPJlv_QMhlWJWg7AXmjT5QLthJIc4Wz1bbcaiJPVkp_e394M0yVLV8FkFVr-sh1AkM9BSHEA/s1280/bank-strike.jpg)
संघ ने 10 मार्च को प्रदेशभर में 10,000 से अधिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। अगर इसके बावजूद मांगें नहीं मानी गईं, तो 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने की आशंका
संघ ने स्पष्ट किया कि यदि हड़ताल के कारण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। साथ ही, सरकार और कंपनी प्रशासन से जल्द समाधान निकालने की अपील की गई है, ताकि प्रदेश की जनता को किसी तरह की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें: Raipur: जमानत पर रिहा होते ही दिल्ली पहुंचे देवेंद्र यादव, राहुल गांधी से भी कर सकते हैं मुलाकात…
यह भी पढ़ें: CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में मतदान से पहले जनपद सदस्य प्रत्याशी की मौत, चुनावी माहौल में शोक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें