CG Bijli Connection Missed Call Number: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल आधारित सेवा की शुरुआत कर दी है। उपभोक्ता मोबाइल नंबर 74040-40625 पर मिस्ड कॉल देकर नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा 1 मार्च से 24×7 चालू कर दी गई है।
जो उपभोक्ता मोर बिजली ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन (CG Bijli Connection Missed Call Number) आवेदन करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं, वे अब मिस्ड कॉल सेवा के जरिए आवेदन कर सकेंगे। मिस्ड कॉल करने के बाद कॉल सेंटर का ऑपरेटर उपभोक्ता से संपर्क करेगा और उसकी जानकारी लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करेगा।
इंटरनेट न चलाने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए राहत
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जिन उपभोक्ताओं को इंटरनेट (CG Bijli Connection Missed Call Number) की सुविधा नहीं है, उनके लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी। अब वे भी बिजली कार्यालय गए बिना ही नया कनेक्शन ले सकेंगे। मिस्ड कॉल के बाद उपभोक्ता से जानकारी लेकर आवेदन पूरा किया जाएगा और फिर मोबाइल पर डिमांड राशि का एसएमएस भेजा जाएगा। भुगतान के बाद शहरी क्षेत्रों में तीन दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच दिन के भीतर बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
नोडल अधिकारी से भी कर सकते हैं संपर्क
बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या (CG Bijli Connection Missed Call Number) आने पर उपभोक्ता राज्य स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। नोडल अधिकारी ईआईटीसी के अधीक्षण अभियंता आर.पी. नामदेव हैं, जिनसे 0771-2574126 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: रामबन के धर्मकुंड में अचानक आई बाढ़, पूरे इलाके में मच गई अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
आसान नंबर, 24 घंटे सेवा उपलब्ध
CSPDCL ने उपभोक्ताओं की सुविधा (CG Bijli Connection Missed Call Number) को ध्यान में रखते हुए आसान और याद रखने योग्य नंबर (74040-40625) जारी किया है। यह सुविधा अवकाश के दिनों में भी उपलब्ध रहेगी, जिससे उपभोक्ताओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG 5th-8th Board Result Date: 5वीं और 8वीं बोर्ड के रिजल्ट हो रहे तैयार, अप्रैल में इस तारीख को आएंगे परीक्षा परिणाम