बंसल न्यूज़ से गौरव शर्मा की रिपोर्ट
CG Elections Explainer: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने प्रत्याशियों के लिस्ट का इंतजार खत्म कर दिया। पार्टी की तरफ से कल यानि सोमवार दोपहर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री समेत 3 सांसदों को मिला टिकट
छत्तीसगढ़ के 64 प्रत्याशियों को दूसरी सूची में जगह मिली है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री समेत 3 सांसदों को भी टिकट दिया गया है। इससे पहले पहली लिस्ट में 21 नामों का ऐलान किया गया था। यानी कुल मिलाकर भाजपा ने 85 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
5 सीटों पर फंसा पेंच
दूसरी सूची में 5 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। जिसमे अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल, बेमेतरा और पंडरिया के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए है। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर भाजपा ने यहां से दूसरी लिस्ट में भी प्रत्याशी क्यों नहीं उतारे।
आइए जानते है इन सीटों के समीकरण…
1. अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर डिप्टी सीएम की सीट है जहां प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में पेंच फंसा है, क्योंकि बीजेपी ने यहां से लगातार अनुराग सिंहदेव को उतारा है और वो हारते गए हैं।
2. बेलतरा
इस सीट से बीजेपी के विधायक यहां है लेकिन पार्टी के भीतर लोकल स्तर पर कैंडिडेट को लेकर अलग मांग है इसलिए पेंच फंसा हुआ है।
3. कसडोल
छत्तीसगढ़ की कसडोल सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जीतते आए। हालांकि, वो 2018 में बड़े अंतर से हार गए थे। कसडोल में लोकल नेता की मांग बीजेपी के अंदर उठ रही है इसलिए पेंच फंसा है।
4. बेमेतरा
बेमेतरा में जेसीसीजे में रहे योगेश तिवारी ने बीजेपी ज्वाइन किया है। योगेश तिवारी कांग्रेस से रायपुर दक्षिण का विधानसभा चुनाव एक बार लड़ चुके हैं। राहुल टिकरिया का नाम भी प्रत्याशी के दौड़ में हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी की तरफ से बेमेतरा से लड़ने के कयास हैं। माना जा रहा है इसलिए टिकट डिक्लेयर नहीं हुआ।
5. पंडरिया
पंडरिया से पहले विशेसर पटेल का नाम आ रहा था, लेकिन विरोध के बाद अब फसा पेच गया है। जिसके बाद भावना बोहरा और दिनेश चंद्रवंशी के नाम मे से एक मे सहमति बनेगी।
ये भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार, जानें मौसम का हाल
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस इस दिन जारी कर सकती है पहली लिस्ट, राहुल गांधी का शहडोल दौरा आज
CG Elections Explainer, Chattisgarh Elections Explainer, CG BJP News, CG BJP News hindi, सीजी चुनाव व्याख्याता, छत्तीसगढ़ चुनाव व्याख्याता, सीजी भाजपा समाचार, सीजी भाजपा समाचार हिंदी