CG BJP Municipality President Candidate List: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश की 47 नगर पालिकाओं के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। लिस्ट को लेकर संगठन स्तर पर काफी खींचतान हुई। काफी चर्चाओं के बाद बीजेपी (CG BJP Municipality President Candidate List) ने जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया है।
नगर पालिका अध्यक्षों के ये हैं प्रमुख नाम
गोबरा नवापारा से ओमकुमारी संजय साहू
तिल्दा नेवरा से चंद्रकला वर्मा
आरंग से संदीप जैन
मंदिर हसौद से संदीप जोशी
बागबाहरा से शंकर टांडी
सरायपाली से सरस्वती चंद्रकुमार पटेल
महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा प्रत्याशी
बलरामपुर से लोधीराम एक्का
जांजगीर से नैला चित्रलेखा गढ़ेवाल
चांपा से प्रदीप नामदेव
अकलतरा से शांति भारते
बीजापुर से गीता सोम पुजारी
रामानुजगंज से रमन अग्रवाल
सक्ती से चिराग अग्रवाल
किरंदुल से रूबी शैलेन्द्र सिंह
बचेली से राजू जयसवाल
दंतेवाड़ा से पायल गुप्ता
सूरजपुर से देवंती साहू
गौरेला से मुकेश दुबे
पेंड्रा से रितेश फरमनिया
कांकेर से अरुण कौशिक
लोरमी से सुजीत वर्मा
ये खबर भी पढ़ें: CG News: स्ट्रॉबेरी और इंग्लिश वेज की महक, करीब डेढ़ एकड़ में लगाई फसल, किसानों को दिखाई नई राह
देखें बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्षों के उम्मीदवारों की लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें: CG नगरीय निकाय चुनाव: 10 निगमों के मेयर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, रायपुर से मीनल चौबे उम्मीदवार; देखें लिस्ट