CG OBC Reservation Controversy: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा के बीच कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। वहीं सरकार पक्ष से भी विपक्ष को जवाब दिया जा रहा है। जब जिला पंचायत के चुनाव में आरक्षण (CG OBC Reservation Controversy) प्रक्रिया के दौरान ओबीसी वर्ग को आरक्षण प्रक्रिया में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस ने सरकार को घेरने का प्रयास किया।
ओबीसी आरक्षण विवाद (CG OBC Reservation Controversy) के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार संविधान का पालन नहीं करती है, नियम तोड़कर विरुद्ध काम करती है तो कोर्ट छोड़ता नहीं है। कोर्ट सरकार पर कठोर कार्रवाई कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्षों के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, देखें 47 नाम
दुर्ग में डॉ. रमन सिंह ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग पहुंचे। जहां फर्स्ट बटालियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने झंडा वंदन किया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (CG OBC Reservation Controversy) की प्रक्रिया संविधान नियमों के तहत की गई है। कांग्रेस के पास जनता के पास जाने का कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह जनता को गुमराह कर रही है। संविधान के नियमों का पालन नहीं किया तो कोर्ट सरकार पर भी कठोर कार्रवाई कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: CG नगरीय निकाय चुनाव: 10 निगमों के मेयर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, रायपुर से मीनल चौबे उम्मीदवार; देखें लिस्ट