CG BJP Candidate: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की आज 24 जनवरी को बड़ी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी पांच संभागों के चयन समिति पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
रायपुर प्रत्याशी चयन को लेकर आज बीजेपी (CG BJP Candidate) की बड़ी बैठक में चयन समिति विस्तार से चर्चा करेगी। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे। इसी बैठक के साथ ही चयन समिति, कोर कमेटी समेत अन्य बैठकें भी होगी।
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक कल
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित होगी। कल होने वाली बैठक (CG BJP Candidate) में महापौर पद के दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। अन्य चुनाव समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे। 26 जनवरी को कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SAS अधिकारियों के तबादले: इन जिलों में डिप्टी कलेक्टरों की हुई पोस्टिंग, देखें कौन कहां पहुंचा?
आप पार्टी भी लड़ेंगे चुनाव
निकाय चुनाव में आप पार्टी (CG BJP Candidate) भी मैदान में आ गई है। आम आदमी पार्टी ने पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। नगर निगम के 8 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। तात्यापारा वार्ड से लक्ष्मी शर्मा, भक्त माता कर्मा वार्ड से अनीता गुरूदत्त कुर्रे को टिकट दिया है। रवि शंकर शुक्ला वार्ड से इमरान खान पार्षद प्रत्याशी होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Panchang: मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि को कितने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का सूर्योदय-सूर्यास्त का समय