बिलासपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पास आते ही राजनैतिक फेरबदल शुरू हो गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। पार्टी में सदस्ता दिलाई जा रही है। इसी बीच मस्तूरी विधानसभा सीट पर एक -दो नहीं बल्कि आधे गांव के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
बिनौरीडीह के ग्रामीण बीजेपी में शामिल
यहां बीजेपी के एक कार्यक्रम में बिनौरीडीह गांव के आधे ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के इन ग्रामीणों को बीजेपी में शामिल किया। जानकारी दी गई कि करीब 120 ग्रमीणों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
इन्होंने भी ली थी सदस्यता
बता दें कि बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा सीट के बिनौरीडीह गांव के पहले सीपत के हिंडाडीह में 107 और खपरी में 1000 और लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
आना-जाना शुरू
दरअसल, सीजी में साल के आखिरी में चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्म हो रहे है वैसे-वैसे पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक-दूसरी पार्टी में आना-जाना शुरू हो गया है। कुछ ऐसा ही हुआ बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में गांव बिनौरीडीह गांव में।
बेलपान खपरी में भी हुआ था ऐसा
बिनौरीडीह गांव के पहले यहां के बेलपान खपरी गांव के ग्रामीणों ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए बीजेपी का दाम थाम लिया था। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित करीब 1000 ग्रामीणों के लिए विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
छग के बिलासपुर में पंचायत बेलपान खपरी गांव के लोगों से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि गांव में हमारी उम्मीदों के मुताबिक विकास कार्य नहीं किए गए हैं, जिससे चलते पूरे गांव में रोष व्याप्त है। सभी ग्रमीणों ने विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की उपस्थिति में भगवा गमछा पहना कर भाजपा में प्रवेश कर लिया था।
यह भी पढ़ें-
Yevgeny Prigozhin: कौन हैं वैगनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोझिन? जिसने बनाया रूसी तख्तापलट का प्लान
Ducati Panigale V4 R: Ducati ने भारत में लांच की 998cc इंजन वाली यह सुपर मॉडल बाइक
Supertar Prabhas: प्रभास की अगली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में कमल हासन की एंट्री