/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pm-narendra-modi-central-minister-amit-shah.jpg)
रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का दौरा हो सकता है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी अगस्त महीने नें छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे
माना जा रहा है कि अगस्त माह में संभावित पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान वे नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके साथ ही बस्तर में वह एक सभा के लिए भी संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पीएम मोदी का दौरा 6 या 7 अगस्त को
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा 6 या 7 अगस्त के दिन हो सकता है। दरअसल, बस्तर में बनाया गया स्टील प्लांट यहां का पहला स्टील प्लांट से जिसका लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से किया जा सकता। इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी हो सकता है।
कमान मिलने के बाद शाह का पहला दौरा
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान मिलने के बाद 14 जुलाई 2023 के दिन उनका यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इस दौरान यहां चुनावी रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा। मान जा रहा है कि विधायकों की सर्वे रिपोर्ट इस दौरान तैयार की जा सकती है।
कोर ग्रुप समिति के साथ चर्चा
अपने सीजी दौरे में शाह कोर ग्रुप समिति के साथ ही विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले अमित शाह 5 जुलाई को रायपुर आये थे। तब 7 जुलाई को प्रस्तावित पीएम मोदी के दौरा के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।
यहां बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान सौंपी गई है। 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ में शाह कोर ग्रुप समेत कई समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें-
Ayodhya Ram Mandir: वाल्मीकि रामायण श्लोकों से सजेगा राम चबूतरा, जानें कितने श्लोकों से सजेगा चबूतरा
Sucess Story: पिता को खोने वाली युवती को यूरोपियन बैंक में मिली नौकरी, ऐसे किया सपना पूरा
मध्यप्रदेश फिर शर्मसार, युवक की पिटाई, सामने आईं गोलीबारी की घटनाएं, वीडियो वायरल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें