Advertisment

CG Elections 2023: क्‍या BJP कर पाएगी कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी? जानिए बस्तर के चुनावी समीकरण

CG Elections 2023: क्‍या BJP कर पाएगी कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी? नक्सल प्रभावित बस्तर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता हैं।

author-image
Bansal News

जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। नक्सल प्रभावित बस्तर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता हैं। राजनीति में रसूख रखने वाले कश्यप परिवार का गृह क्षेत्र होने के बावजूद यहां भाजपा कमजोर पड़ती रही है।

Advertisment

कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी लखेश्वर बघेल को उनकी सरलता का लाभ मिलता है, जबकि भाजपा के घोषित प्रत्याशी मनीराम कश्यप को इलाके में सक्रियता के कारण लोग पसंद करते हैं।

भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला

यही वजह है कि हर बार के चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही होता है। पिछली 2 बार से यहां कांग्रेस का कब्जा है। विधानसभा में जातिगत समीकरण का प्रभाव नहीं है।

2018 में भारी बहुम के साथ जीत हासिल करने वाले लखेश्वर बघेल को कांग्रेस सरकार ने बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही वह कांग्रेस के सीनियर लीडरों में भी गिने जाते हैं।

Advertisment

दोनों दलों के नेता कर रहे जीत का दावा

इस बार के चुनाव में भी लखेश्वर रिकॉर्ड मतों से जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थक कहते हैं कि लोग फिलहाल कुछ नहीं कह रहे, लेकिन बटन दबाकर कांग्रेसियों की निष्क्रियता का जवाब देंगे। दोनों ही प्रमुख दल के संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

इन नेताओं को दी जाती है प्राथमिकता

बस्तर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा आदिवासी वोटरों की संख्‍या है। यही वजह है कि इस विधानसभा सीट पर आदिवासी नेताओं को प्राथमिकता दी जाती है।

बस्तर में ऐसी है भौगोलिक स्थित

इस विधानसभा की खासियत यह है कि इसका एक बड़ा भू-भाग सीमाई प्रांत ओड़िशा से लगा हुआ है और सबसे ज्यादा एजुकेटेड लोग यहां निवास करते हैं।

Advertisment

दक्षिण में इंद्रावती नदी से यह विधासभा क्षेत्र लगा हुआ है, जिस वजह से कुड़कनार, कुदालगांव और चकवा के किसान इस नदी पर आश्रित हैं। सिंचाई में यहां के किसानों को काफी ज्यादा फायदा मिलता है।

उत्तर में नारंगी नदी इस विधानसभा की सरहद बनाती है। इस नदी से भी किसान अपने खेतों को सींचते हैं और खुशहाल हो रहे हैं।

परंपरागत खेती के अलावा आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के मामले में भी इस विधानसभा ने बस्तर के दूसरे इलाकों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Advertisment

इन क्षेत्रों में है पानी की किल्‍लत

इस विधानसभा के कुछ क्षेत्र जैसे भोंड पंचायत के ऊपरी हिस्से में पानी और बिजली की सबसे ज्यादा समस्या बनी हुई है। हालांकि यह इलाका ड्राई जोन के रूप में पहचान रखता है।

नल-जल योजना की स्वीकृति मिल जाने से लोग अब इसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पीने के पानी की किल्लत दूर हो सके। बीते कई दशकों से भोंड और इसकी आसपास की पंचायतों में पानी की समस्या विकराल रही है।

ये भी पढ़ें:

CG Bhupesh Cabinet: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पहले भूपेश कैबिनेट की आखिरी बैठक आज

Mosambi Juice Benefits: हर मौसम में पी सकते हैं आप गुणकारी मौसंबी का जूस, मिलता इन बीमारियों से छुटकारा

CG News: सीएम की चिट्ठी का हुआ असर, बिलासपुर-दिल्ली के बीच हवाई यात्रा के लिए हुआ ट्रायल

Telangana Election 2023: चुनावी साल में तेलंगाना सरकार ने शुरू की ये योजना, 27,147 सरकारी स्कूलों में होगी लागू

MP Weather Update: पूर्वी मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई, ये जिला रहा सबसे गर्म, सबसे ठंडा रहा छिंदवाड़ा

Chhattisgarh Elections 2023, BJP, Congress, electoral equation in Bastar, Bastar Assembly Seat, Chhattisgarh Elections 2023 in Hindi

Congress bjp Chhattisgarh Elections 2023 Chhattisgarh Elections 2023 in hindi Bastar Assembly Seat electoral equation in Bastar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें