/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chhattisgarh-elections-2023-5.jpg)
CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश मे कांग्रेस की लहर चली थी। कांग्रेस को भाजपा की 15 सीटों के मुकाबले 68 सीटों पर भारी जीत मिली और परिणामस्वरूप 15 साल बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मे सरकार बनाई। कांग्रेस की लहर के बाद भी प्रदेश के सबसे बड़े संभाग बिलासपुर मे बीजेपी संतोषजनक स्थति मे रही।
बिलासपुर संभाग की 25 सीटों पर खास रणनीति
कुल जीते 15 सीटों मे 7 सीट बिलासपुर संभाग से बीजेपी ने जीती थी। ऐसे मे आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी बिलासपुर संभाग की 25 सीटों पर खास रणनीति बनाने मे जुटी है, लेकिन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रत्याशी चयन को लेकर है। बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के 25 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशीयों के नाम लगभग तय नजर आ रहे हैं।
सुशांत शुक्ला का नाम भी सुर्खियों में
तखतपुर से धर्मजीत सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है। बिल्हा से धरमलाल कौशिक का नाम तय माना जा रहा है। बेलतरा से बीजेपी के वर्तमान विधायक रजनीश सिंह को एक बार और मौका मिल सकता है तो वही बेलतरा मे बीजेपी के सुशांत शुक्ला का नाम भी सुर्खियों में है। मस्तुरी से बीजेपी के वर्तमान विधायक कृष्णमूर्ति बांधी का नाम तय माना जा रहा है।
गोरेला पेंड्रा मरवाही की 2 सीटों में मजबूत दावेदार
नवगठित जिले गोरेला पेंड्रा मरवाही की 2 सीटों में बीजेपी ने मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कोटा से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृजलाल राठौर का नाम भी संभावितों मे सबसे आगे माना जा रहा है तो महिला मोर्चा की सुष्मा सिंह भी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं।
जांजगीर से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का नाम तय
जांजगीर चांपा जिले की 3 सीटों मे बीजेपी जांजगीर से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का नाम तय माना जा रहा है। अकलतरा से वर्तमान विधायक सौरभ सिंह फिर से मैदान मे नजर आ सकते हैं। पूर्व प्रत्याशी दिनेश सिंह भी टिकट की लिस्ट मे शामिल हैं। पामगढ़ से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संजीव बंजारे का नाम सामने आ रहा है तो बीजेपी के पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं।
नवगठित जिले सक्ति में नए चेहरों पर दांव
नवगठित जिले सक्ति की 3 सीटों मे सक्ति सीट से पूर्व विधायक खिलावन साहू को मौका मिल सकता है। चंद्रपुर से पूर्व प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी है उस पर दांव लगा सकती है। जैजैपुर से बीजेपी पूर्व एसडीओ और जिला उपाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर या पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा को मौका दे सकती है।
कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधारी का नाम सामने
संभाग के महत्त्वपूर्ण जिले रायगढ़ 4 सीटों में रायगढ़ सीट से कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधारी का नाम सामने आ रहा है। लैलूंगा सीट से भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि भगत या पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया का नाम तय हो सकता है। खरसिया से बीजेपी ने महेश साहू को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। धरमजगढ़ से हरिचंद राठिया का नाम तय माना जा रहा है।
कोरबा की 4 सीटों में बीजेपी मजबूत
कोरबा जिले की 4 सीटों में रामपुर से पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर या राठिया समाज के वोटबैंक को देखते हुए रेणुका राठिया को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है। कोरबा सीट से लखनलाल देवांगन का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। कटघोरा से देवेंद्र पाण्डेय या पवन गर्ग को मौका मिल सकता है। पाली तानाखार पूर्व विधायक रामदयाल उइके का नाम तय माना जा रहा है।
मुंगेली से ये है संभावित प्रत्याशी
मुंगेली जिले की 2 विधानसभा सीटों में मुंगेली सीट से वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद पुन्नूलाल मोहले का नाम तय माना जा रहा है। लोरमी से बीजेपी महिला मोर्चा की नेता शीलू साहू या जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू को मौका दे सकती है।
सारंगढ़ - बिलाईगढ़ से इनको मिलेगा मौका
सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले की 2 सीटों पर सारंगढ़ से पूर्व विधायक स्व. भैयाराम खुटे के बेटे हरिनाथ खूंटे का नाम तय माना जा रहा है। बिलाईगढ़ से महिला मोर्चा की गौरी देवी या पूर्व विधायक सनम जांगड़े को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है।
बिलासपुर संभाग के कुल 25 सीटों मे करीब 15 सीटों पर एक नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकी बीजेपी के संभावित उम्मीदवार जनता को अपनी ओर कितना खींच पाते हैं और बीजेपी संभाग मे कितने सीट जीत पाएगी ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा।
ये भी पढ़ें:
bilaspur, bilaspur assembly, bilaspur constituency, CG Election 2023, CG News, chhattisgarh, bilaspur Vidhansabha Chunav, बिलासपुर, बिलासपुर असेंबली, बिलासपुर कोंस्टीटूएंसी, छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023, छत्तीसगढ़ न्यूज़, छत्तीसगढ़, बिलासपुर विधानसभा चुनाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें