CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के 48 घंटे पहले पांच नवंबर यानि आज शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। पहले चरण के 20 सीटों पर दो अलग-अलग समय पर मतदान होगा। नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित
सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार रविवार को दोपहर तीन बजे तक और सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान वाले क्षेत्रों के प्रत्याशी शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार केवल व्यक्तिगत प्रचार एवं घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे।
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।
यहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा।
यहां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट।
पीएम मोदी का लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री मंदिर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वे जैन तीर्थ चंद्रगिरी में करीब एक घंटे तक रुकेंगे।
यहां प्रधानमंत्री मोदी जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का करेंगी रोड शो
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 8:50 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
रायपुर एयरपोर्ट से केशकाल के लिए रवाना होंगी।
केशकाल, फारसगांव, और कोंडागांव में रोड शो करेंगे।
दोपहर 1:15 बजे कोंडागांव में आम सभा को संबोधित करेंगे।
शाम 4:15 बजे कटघोरा और शाम 6:30 बजे कोरबा में आम सभा को संबोधित करेगी ।
कोरबा में ही रात्रि विश्राम करेंगी।
सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है।
योगी आदित्यनाथ आज भी कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे।
सुकमा, बस्तर, राजनांदगांव का दौरा करेंगे।
सुकमा और बस्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजनांदगांव में रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे।
10.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे।
10.40 को जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सुकमा पुलिस लाइन ग्राउंड के लिए रवाना होगें।
सुबह 11.15 से सुकमा में आमसभा को संबोधित योगी आदित्यनाथ करेंगे।
12.35 मिनट पर बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे ।
2.15 से 4.30 तक राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे।
4.35 को राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होगें।
5.20 को रायपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगें।
ये भी पढ़ें:
Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव
Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई