रायपुर। CG Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा ने चुनावी राजनीति करने से इनकार कर दिया है। अब उनकी जगह उनके बेटे पंकज शर्मा ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन पेश किया है।
पंकज शर्मा ने आवेदन देते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता ने पिता जी को आशीर्वाद दिया उसी प्रकार वो मुझे आशीर्वाद देगी। पंकज शर्मा ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन जमा करते हुए कहा है कि वे रायपुर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
मुझे भी जनता आशीर्वाद देगी
पंकज शर्मा ने कहा कि जैसे पिताजी को आशीर्वाद मिला वैसे मुझे भी वहां की जनता आशीर्वाद देगी। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बयान दिया है कि अब मैं चुनावी राजनीति नहीं करूंगा। मरते दम तक पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करूंगा। मैं पंकज की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं। रायपुर ग्रामीण में कोई चुनौती नहीं है। मेरे लिए यह बेहद सुखद क्षण है।
जगदलपुर: पूर्व महापौर ने सौंपा आवेदन
जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। जगदलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए पूर्व महापौर जतीन जायसवाल ने अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग को सौंपा। इस दौरान उनके साथ राजनीतिक दल से जुड़ा एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया। जो भीड़ थी, वह समाज प्रमुखों और ईस्ट मित्रों की थी।
15 से अधिक आवेदन अब तक कांग्रेसियों ने लिए हैं, जिनमें से 3-4 बड़े नाम हैं। कल 22 अगस्त को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 2018 का चुनाव 27 हजार से अधिक मतों से जीता था।
संगठन भी उहापोह में
बावजूद इसके कांग्रेस से इतनी बड़ी संख्या में आवेदन लेने वालों की चुनाव लड़ने की इच्छा के बाद संगठन भी उहापोह में है। सिटिंग एमएलए को दरकिनार करने पर ठोस वजह जनता को बतानी पड़ेगी और अगर उन्हें हटाकर किसी दूसरे को पार्टी प्रत्याशी बनाती है, तो अंर्तविरोध का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में संगठन में बैठे लोगों की कुशलता की परीक्षा का भी समय है।
यह भी पढ़ें-
Chandrayaan-3: मिशन के लैंडर मॉड्यूल के ‘टचडाउन’ से पहले इसरो का बयान, जाने क्या कहा
CG Elections 2023: बैकुंठपुर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
CG Elections 2023: मनेंद्रगढ़ विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
cg elections 2023, cg elections, congress leader refused to do electoral politics, congress, former mayor, submitted application, jagdalpur