Advertisment

CG Elections 2023: यहां दिखा प्रत्याशी का अजब-गजब अंदाज, गुल्लक लेकर पहुंचा नामांकन भरने

विधानसभा चुनाव आते ही नेता अजब-गजब तरीकें अपनाने लगते हैं। ऐसा ही कुछ कवर्धा विधानसभा के एक प्रत्याशी ने भी किया है।

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: यहां दिखा प्रत्याशी का अजब-गजब अंदाज, गुल्लक लेकर पहुंचा नामांकन भरने

कवर्धा । Chhattisgarh Elections 2023: विधानसभा चुनाव आते ही नेता अजब-गजब तरीकें अपनाने लगते हैं। ऐसा ही कुछ कवर्धा विधानसभा के एक प्रत्याशी ने भी किया है।

Advertisment

जहां एक प्रत्याशी गुल्लक लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा, जो अब जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं नामांकन फार्म खरीदने के दौरान चिल्हर गिनती करने में कर्मचारियों को घंटें बीत गए।

बता दे कि जिले के दो विधानसभा सीटों पर मतदान पहले चरण में होगा। जिसकी नामांकन प्रकिया आज से शुरू हो गई है, जो 20 नवम्बर तक चलेगी। वहीं 21 नवम्बर को छटनी होगी और 23 नवम्बर को नाम वापसी का आखिरी दिन होगा।

publive-image

समोसे बेचकर इकट्ठा किया चिल्हर

दरअसल कवर्धा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्‍याशी अजय पाली अपना नामांकन भरने पहुंचे थे। बताया जा रहा है अजय पाली  ने पांच साल तक समोसे का चिल्हर पैसा इकट्ठा किया और विधनसभा चुनाव की तैयारी भी इसी पैसे से की हैं।

Advertisment

जिलें में कुल 6,47,549 वोटर

जिले के पंडरिया व कवर्धा विधानसभा में कुल 6 लाख 47 हजार 549 मतदाता है, दोनों विधानसभा में कुल 803 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

पंडरिया विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 16 हजार 142 मतदाता है, जिसमें महिला मतदाता 1 लाख 58 हजार 493 है, वहीं पुरूष मतदाता की संख्या 1 लाख 57 हजार 649 है।

वहीं कवर्धा विधानसभा में कुल 3 लाख 31 हजार 407 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 66 हजार 717 है, व पुरूष मतदाता 1 लाख 64 हजार 687 है। साथ ही कुल 410 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   

 Sam Bahadur Teaser Out Now: सामने आया ‘सैम बहादुर’ का देशभक्ति भरा टीजर, इस मार्शल की कहानी आएगी नजर

MP Elections 2023: नवरात्रि के पहले दिन आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, 60 सीटों पर नाम तय

Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

GST on Gangajal: गंगाजल टैक्स पर गरमाई सियासत, पूर्व CM रमन सिंह ने ट्विट कर कांग्रेस को घेरा

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में अधूरी न रह जाए मां दुर्गा की पूजा,अभी से नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

Kawardha News, Chhattisgarh elections 2023, nomination process, amazing style of the candidate, gullak lekar pahunch candidate, Chhattisgarh News

chhattisgarh news kawardha news Chhattisgarh Elections 2023 amazing style of the candidate gullak lekar pahunch candidate nomination process
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें