CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुका है, और सभी राजनीतिक दलो के लोग सक्रिय नजर आ रहे है। जनता के बीच लोकलुभावन वायदे के साथ पहुंच रहे है। चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक समोसा बेचने वाला विधायक भी बन सकता है।
गुल्लक लेकर नामंकन फार्म खरीदने पहुंचा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा विधानसभा में एक व्यक्ति पर गुल्लक लेकर नामंकन फार्म खरीदने पहुंचा था। गुल्लक के कारण चिल्हर की गिनती करने मे घंटों लग गए।
दरअसल कवर्धा के कोतवाली थाना के सामने समोसा की दुकान बहुत खास है क्योंकि ये दुकान विधानसभा चुनाव लड़ रहे अजय उर्फ बाबा पाली की है। अजय उर्फ बाबा पाली 2008 मे पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और अब तक विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ते आ रहे है।
एक रूपये में बेचता है समोसा
अजय ने विधायक बनने पर बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और जनता के बीच गरीब को मौका देने की दलील है। कवर्धा विधानसभा कई मायने में अलग है और VIP जिला का दर्जा प्राप्त है और पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह का गृह जिला है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का विधानसभा क्षेत्र है।
यहाँ पर एक ऐसा प्रत्याशी है जो हमेशा चर्चा मे बने रहता है। चुनाव लड़ने का ऐसा जूनून शायद पहले नहीं देखा होगा, क्योंकि अजय पाली एक छोटे से गुमटी मे समोसे का दुकान चलाते है और एक रूपये में समोसा बेचते हैं।
सायकिल से करते हैं अपना प्रचार
अजय पिछले 20 साल से समोसा बेचने का काम करते आ रहे हैं और गुल्लक मे प्रतिदिन 10 रूपये विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने के नाम से जमा करते है।
अजय 5 साल तक लगातार पैसा जमा करते आ रहे हैं और उसी पैसे से चुनाव भी लड़ते हैं। अजय छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अपना आदर्श मानते हैं और विधायक बनने पर सभी बेरोजगार को सरकारी नौकरी देने का वादा भी करते है।
बाबा पाली सायकिल व दुकान मे बैठकर अपना प्रचार करते हैं। अजय इस बार राष्ट्रीय पार्टी के लोगो को हराकर विधायक बनने का दावा भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों के नामों पर लगाई मुहर? कल जारी होगी लिस्ट
Chanakya Niti: मनुष्य की ये 3 आदतें कभी आगे नहीं बढ़ने देती हैं, जानें चाणक्य ने क्या बताया है
Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर
Arctic Open 2023: सिंधू शानदार जीत के साथ आर्कटिक ओपन के सेमीफाइनल में, जानें पूरी खबर
cg elections 2023, elections 2023, chhattisgarh news, kawardha news