रायपुर से कुलेश्वर पांडेय की रिपोर्ट।
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के बाद कई सीटों में कांग्रेस बगावत का सामना कर रही है। कुछ सीटों में जहां कांग्रेस के सीटिंग विधायक पार्टी की चिंता बढ़ा रहे हैं। वहीं कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जहां दावेदार निर्दलीय या दूसरे दलों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
22 विधायकों के काटे टिकट
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक साथ 22 विधायकों के टिकट काटे हैं। इतना ही नहीं जिन सीटों पर 2018 में कांग्रेस की हार हुई थी। उनमें से अधिकतर सीटों पर भी नए चेहरों को टिकट दी गई है। लेकिन नए चेहरों को टिकट के दांव में कई पुराने नेता असंतुष्ट हो गए हैं।
ये नेता हुए बागी
मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल ने तो गाेंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं, अंतागढ़ के विधायक अनुप नाग ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी तरह कई दावेदार भी निर्दलीय ताल ठाेंकने की तैयारी कर रहे हैं।
लोरमी के सागर सिंह बैस जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हाे गए हैं। अंबालिका साहू ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। इस तरह कई सीटों पर कांग्रेस को बागियों के तेवर का सामना करना पड़ रहा है।
बगावत को रोकने की तैयारी
इसे लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तंज कस रहे हैं। वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालों को एडजस्ट करने की बात कहती हैं। बगावत रोकने कांग्रेस प्रदेशभर में अपने नेताओं को एक्टिव कर चुकी है। प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष भी बागियों से बात कर रहे हैं। उन्हें अगली बार सरकार बनने पर एडजस्ट करने का भरोसा भी दिला रहे हैं।
डेमेज कंट्रोल की इन कोशिशों का बागियों पर कितना असर होगा। यह तो नामांकन वापसी के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल प्रत्याशियों के बागी तेवर पार्टियों की चिंता जरूर बढ़ा रही है।
ये भी पढ़ें:
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बची हुई 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
CG Elections 2023, CG Congress, CG Congress News, Rebels increase Congress’s concern, preparations to stop rebellion, Chattisgarh Elections 2023, सीजी चुनाव 2023, सीजी कांग्रेस, सीजी कांग्रेस समाचार, बागियों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बगावत रोकने की तैयारी, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023