रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ बीजेपी में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। पार्टी के पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव की बॉडीलैंग्वेज कुछ यही इशारा कर रही है।
उन्होंने पार्टी के कई व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को बाहर कर लिया है। इस बहाने कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं मानती।
रायपुर पश्चिम से मांग रहे टिकट
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जूदेव राजपरिवार फिर सुर्खियों में है। खबर है कि उन्होंने पार्टी के कई व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया है। जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा है कि रणविजय सिंह रायपुर पश्चिम से का टिकट की मांग कर रहे हैं।
इस्तीफा दे सकते हैं जूदेव!
पार्टी की तरफ से कोई सिग्नल नहीं मिलने के बाद वो प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेक्षा से नाराज जूदेव प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति सदस्य और घोषणा पत्र समिति के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे सकते है। हालांकि रणविजय सिंह जूदेव ने इससे इंकार किया है।
बीजपी पर कांग्रेस हमलावर
वहीं कांग्रेस ने रणविजय जूदेव को लेकर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे टिकट बंटने के बाद बड़े नेता बगावत करेंगे, तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि जूदेव परिवार हमेशा बीजेपी के साथ रहा है।
छत्तीसगढ़ में जशपुर राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले रणविजय सिंह जूदेव ने भले ही अपने बयान से साफ कर दिया कि न तो वो पार्टी छोड़ेंगे और न ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आग लगी है तो धुआं तो उठेगा ही, जिसे कांग्रेस और भड़काने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें:
ICC World Cup 2023: विश्व कप में ये नए रिकॉर्ड बना सकते हैं भारतीय क्रिकेटर
Aaj Ka Mudda: मुफ्त पर सख्त! SC ने लिया फ्री कल्चर पर संज्ञान, BJP बता रही दोनों में अंतर
Environmental News: ध्रुवीय भालू (Polar Bear) के जीवन पर संकट, जानिए उनकी मुश्किलें और वजह
Chhattisgarh elections 2023, BJP me bagavat, former MP Ranvijay Singh Judev, BJP, Congress