दुर्ग। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 17 नवबंर को दूसरे चरण का मतदान होना है, ऐसे में राजनीतिक दलों के पास कुछ दिन चुनाव में प्रचार के लिए बचे हुए हैं।
बीजेपी, कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में लगे हुए है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पाटन के दौरे पर रहे, जहां उन्होने बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
पाटन में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दे पाटन विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल वाली सीट है, जहां से सीएम भूपेश बघेल के अलाव जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी चुनावी मैदान में हैं। जिससे कहा जा रहा है कि यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
राजनाथ ने जनसभा को संबोधन करते हुए कहा, ‘’भारतीय जनता पार्टी ने एक सांसद को चुनाव लड़ने,, उतारा है तो इसके संकेत आप समझते होंगे।
उन्होने कहा, ‘’विजय बघेल के दामन पर कोई दाग नही, इसलिए कोई मां का लाल उंगली नही उठा सकता है।‘’
‘’हम राजनीति करते है, तो समाज बनाने के लिए करते है। हमारे चुनावी घोषण पत्र देखलें, हमने जो कहा वो किया है।‘’
‘हमारी विश्वसनीयता पर कोई उंगली नहीं उठा सकता’
उन्होने कहा कि राम मंदिर भी बनने जा रहा है, 22 तारीख से आप दर्शन कर सकते है। 3 तलाख को भी हमने खत्म किया। कोई हमारी विश्वसनीयता पर उंगली नहीं उठा सकता। इसी के साथ उन्होने जम्मू कश्मीर का भी जिक्र किया है।
केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा, पहले चरण का चुनाव हो चुका है, जिसमें भाजपा काफी आगें है। आपसे अपील करता हूं, भाजपा को बहुमत दे। छत्तीसगढ़की जनता भोली भाली है, पर इंसान को परखना जानती है।
आरोपी का जेल में होगा घर- राजनाथ
राजनाथ ने महादेव सट्टा एप को लेकर कहा कि एजेंसी जांच कर रही है, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जो आरोपी होगा उसका घर जेल होगा।
उन्होने शराब बंदी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, राजनाथ ने कहा कि गंगाजल लेकर कसम खाई थी, लेकिर इन लोगों ने किया नहीं है।
‘कांग्रेस भूखी और भ्रष्ट सरकार’
केंद्र के नेता काफी तारीफ करते है, लड़ाई होती है कौन मुख्यमंत्री बनेगा। हमारा 15 साल एक ही मुख्यमंत्री रहा कभी लड़ाई नहीं हुई।
इस सरकार की रिपोर्ट मांगेंगे, तो नील बट्टे सन्नाटा है। कांग्रेस में शराब, राशन और कोयला घोटाला तो आम बात।
उन्होने कहा कि केंद्र में हमारी 9 साल से सरकार चल रहीं है, कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ,,कांग्रेस भी आरोप नहीं लगा सकती है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: आखिरी प्रहार! प्रचार धुआंधार, क्या एमपी इलेक्शन में प्रचार सेट करेगा नैरेटिव?
Diwali Special Train: दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाई 1700 विशेष ट्रेनें
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत की उम्मीद, जानें पिच और टीम की रिपोर्ट
Diwali Muhurat Trading: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
Chhattisgarh elections 2023, Rajnath Singh visit to Patan, Patan, Chhattisgarh politics, Chhattisgarh news