रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियों की तैयारियां चरम पर हैं। वहीं बीजेपी ने आपने प्रत्याशियों के 64 नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं। इस सूची में रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से पुरंदर मिश्रा का बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
पुरंदर मिश्रा ने बंसल न्यूज़ से चर्चा करते हुए कहा, ‘’पार्टी ने मुझे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास किया। हम 15 साल के अपने काम को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, मुझे विश्वास है, उत्तर विधानसभा की जनता इस बार कमल जरूर खिलाएगी।‘’
2008 में अस्तित्व में आई सीट
बता दें कि यहा विधानसभा सीट एक सामान्य सीट है, जो 2008 में अस्तित्व में आई थी। जिसके बाद से यहां 3 बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें दो बार कांग्रेस, जबकि एक बार भाजपा ने अपना परचम लहराया। वर्तमान में यहां से कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा विधायक हैं।
1,82,507 वोटर तय करेंगे आपना नेता
इस विधानसभा सीट में कुल वोटरों की संख्या 1,82,507 है। जिसमें 92,165 पुरुष वोटर, जबकि 90,257 महिला वोटर हैं। बता दें कि रायपुर उत्तर विधानसभा में महिला और पुरुष वोटरों की संख्या में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है।
रायपुर उत्तर विधानसभा के चुनावी मुद्दे
रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दों की बात की जाए, तो यहां ऐसे कई इलाके हैं, जो बुनियादी सुविधाओं जूझ रहे हैं।
क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बना हुए है। वहीं यहां का पुराना तालाब अतिक्रमण के चलते सिमटता जा रहा है। तालाब की साफ-सफाई नहीं होने के चलते स्वच्छ पानी भी एक समस्या बना हुआ है।
लोगों की माने तो सरकार ने जैम एंड ज्वेलरी पार्क बनाने का वादा किया था, जिनसे अभी तक पूरी तरह से विकसित नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Arctic Open 2023: श्रीकांत और किरण आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में, जानें पूरी खबर
MP Election 2023: मंडला पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, चौगान की मढिया में की पूजा-अर्चना
Chhattisgarh Elections 2023, BJP candidate Purandar Mishra, Raipur uttar vidhansabha seat, Raipur electoral equation, BJP, Congress, Chhattisgarh Elections 2023 in Hindi