CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है सियासी दलों को डैमेज कंट्रोल की चिंता भी सताने लगी है। कांग्रेस ने इसके लिए डैमेज कंट्रोल कमेटी बनाने का फैसला भी किया है, लेकिन अब इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है।
घर बैठे नेताओं को एक्टिव करने का जिम्मा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों और जिलों से टिकट के लिए आवेदन मंगाने का फैसला किया था। प्रदेशभर से 90 सीटों के लिए 2800 से अधिक आवेदन सामने भी आए। लेकिन अब कांग्रेस को सभी सीटों में थोक में दावेदारों की वजह से डैमेज की चिंता सताने लगी है।
ऐसे में डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस ने सभी जिलों में कमेटी बनाने का फैसला किया है। डैमेज कंट्रोल कमेटी को सभी जिलों में रूठों को मनाने की जिम्मेदारी होगी। इतना ही नहीं, टिकट के दावेदारों और घर बैठे नेताओं को चुनाव में एक्टिव करने का जिम्मा भी कमेटी के सदस्यों का होगा।
कांग्रेस में हर सीट पर डेमेज के हालात: बीजेपी नेता
इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कमेटी का सदस्य बनाया जाएगा। जल्द ही कांग्रेस सभी जिलों में डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन करेगी, लेकिन इससे पहले ही इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
भाजपा इसे लेकर तंज कस रही है। भाजपा के नेता कहते हैं कि कांग्रेस में हर सीट पर डैमेज के हालात हैं इसलिए पार्टी को कंट्रोल करने कमेटी बनाने की जरूरत पड़ रही है। जबकि कांग्रेस का दावा है कि पार्टी के लोगों को एक्टिव करने के लिए हर बार कमेटी बनाई जाती है।
टिकट ने बढ़ाई सियासी दलों की चिंता
चुनाव के पहले दावेदारों की भीड़ और टिकट की महत्वाकांक्षा ने सियासी दलों की चिंताएं बढ़ा दी है। यही वजह है कि डैमेज कंट्रोल के लिए भी कमेटी बनाने की जरूरत पड़ रही है।
कांग्रेस की यह कमेटी कितनी कारगर साबित होगी, यह तो चुनाव के वक्त ही पता चलेगा। लेकिन, भीतरघात को लेकर पार्टी की तैयारी यह बताती है कि कांग्रेस चुनाव के समय कोई भी चूक नहीं करना चाहती। रायपुर से कुलेश्वर पांडे की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: स्कूल सफाई कर्मचारियों का आंदोलन खत्म, सीएम से जल्द करेंगे मुलाकात
Equal Day and Night 2023: आज के दिन बराबर होते हैं दिन और रात, जानें क्या है वजह
MP Election 2023: बागली से आधा दर्जन अफसर चुनावी दौड़ में शामिल, इस पार्टी से कर रहे टिकट का दावा
chhattisgarh elections 2023, elections 2023, bjp, congress