रायगढ़। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना हैं, जिसको लेकर राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। बीजेपी-कांग्रेस समेत क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। कांग्रेस ने सत्ता वापसी के लिए कमर कस रखी है, वहीं बीजेपी भी फिर से सत्ता में काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
17 अगस्त को पीएम की सभा
छत्तीसगढ़ में बड़े नेताओं का सूबे में आना-जाना भी बढ़ गया है। आलम यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इस बार मोदी 17 अगस्त को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम रायगढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 7 जुलाई को PM मोदी रायपुर पहुंचे थे।
नारायण चंदेल ने किया निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार PM मोदी पहले NTPC और SECL के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में पीएम मोदी के दौर पर सियासत भी शुरू हो गई है। ओम माथुर और नारायण चंदेल ने पीएम मोदी की सभा स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है। कोड़ातराई एयर स्ट्रिप के पास पीएम की सभा होगी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी तो आएंगे ही, हर हफ्ते आएंगे। उन्हें मणिपुर और हरियाणा जाना चाहिए। जब उनको सत्ता चाहिए तब वो छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बीजेपी का कोई भी नेता आ जाए। कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
बैज की नई टीम का ऐलान जल्द
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ दीपक बैज की नई टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। बैज ने कहा कि सभी नेताओं से चर्चा हो चुकी है। 50% युवाओं को मौका मिल रहा है। मेहनत करने वाले युवाओं को हम मौका दे रहे हैं। कुछ सीनियर नेताओं को भी जगह दे रहे हैं। जल्द ही सूची जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज
Chandramukhi 2 New Poster: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, चंद्रमुखी 2 से कंगना का पहला लुक आया सामने
cg elections 2023, cg political, chhattisgarh, bjp, congress,