जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। CG Elections 2023: भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना नेता चुनता है, लेकिन क्या हो अगर किसी के लिए धमकी देते हुए उसे इस अधिकार से वंचित किया जाए।
चांदामेटा गांव का मामला
कुछ इसी तरह का मामला छत्तीसगढ़ के दरभा ब्लाक के चांदामेटा गांव में सामने आया। यहां के लोगों में नक्सलियों का इतना खौफ था कि वे वोट डालने भी नहीं जाते थे। हालांकि, अब गांव के लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नक्सली देते थे धमकी
बता दें कि दरभा ब्लाक के चांदामेटा गांव के मतदाताओं के लिए दशकों से वोट डालने के लिए 9 किलोमीटर दूर छिंदगूर गांव जाना पड़ता था, लेकिन बड़ी तकलीफ यह थी कि नक्सली वोट डालने जाने वाले लोगों के लिए उंगली काट देने की धमकी देते थे।
डर की वजह से नहीं डालते थे वोट
यही वजह थी कि गांव का एक भी वोटर अपना मत डर की वजह से नहीं डालता था। अब बदले हुए हालात में इस गांव के 366 मतदाता पहली बार अपने ही गांव की सरकारी बिल्डिंग में वोट डालेंगे। इसकी खुशी हर चेहरे पर नजर आ रही है।
पक्की बिल्डिंग का निर्माण
खुशी का इजहार भी लोग कर रहे हैं। गांव के लोगों को जब पता चला कि प्रशासन उनके गांव में प्राइमरी स्कूल के लिए पक्की बिल्डिंग का निर्माण करवा रहा है तो आयता वट्टी ने 10 डिलमिल जमीन दान कर दी। जिस पर वे मक्का और धान की फसल उगाया करते थे। बिल्डिंग बनकर तैयार है और इसी में लोकतंत्र का पर्व होगा।
60 मतदाता अब भी गायब
नक्सलियों का भय तो कम हुआ है, लेकिन पूरी तरह से मिटा नहीं है। यह एक बड़ी वजह है कि 366 में से 60 मतदाता अब भी गायब हैं। वोट डालना न पड़े, इसलिए छिप रहे हैं। हालांकि गांव के लोगों को उम्मीद है कि छिप रहे सारे लोग मतदान के दिन गांव आएंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छी सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।
बच्चों की पढ़ाई भी यहीं होगी
सीआरपीएफ के अफसर कहते हैं कि पहली प्राथमिकता सरकारी बिल्डिंग थी। इसलिए प्रशासन के अफसरों से संपर्क साधा गया। लोगों में इस बात को लेकर संतोष है कि बच्चों की पढ़ाई के साथ अब लोकतंत्र का पर्व एक ही भवन में हो सकेगा।
यह भी पढ़ें-
Cwc: कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल
Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के मंच में तीन लोगों की धर्म वापसी, शुद्धिकरण के साथ हुई वापसी
Amit Shah in MP: बंसल न्यूज के सवाल पर अमित शाह का जवाब- विकास के मुद्दे पर ही लड़ेंगे चुनाव
Morning Skin Care Routine: रोज सुबह चेहरे पर लगाएं ये 4 चीज़ें, चेहरा दिखेगा फ्रेश और चमकदार
cg elections 2023, cg elections, cg, elections, people will vote for the first time, first time vote, threat to cut off finger exercising the right to vote, threat to cut off finger,