दुर्ग से रोबिन ठाकुर की रिपोर्ट।
CG Elections 2023: दुर्ग के वैशालीनगर से एक ऐसा प्रत्याशी चुनावी मैदान में देखने को मिल रहा है जो की वैशालीनगर में विकास न होने से काफी नाराज है, इस प्रत्याशी का नाम शंकर लाल साहू है।
100 से ज्यादा शव का अंतिम संस्कार कर चुके हैं
इस प्रत्याशी का न तो कोई राजनैतिक बैकग्राउंड है और न ही कोई बड़ा नाम, लेकिन काम ऐसा कि हर कोई उसको जानता है। मुक्तिधाम रामनगर में 35 वर्षों से दाह संस्कार का काम करते हैं और एक लाख से ज्यादा शव का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।
जन सहयोग लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी
उन्हें बचपन से अभिनय करने का भी शौक है और अब तक कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में काम कर चुके हैं। उनका यह भी दावा है कि छत्तीसगढ़ के चार चिनहारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी गीत उन्होंने ही लिखा है, जो की छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी है। फिलहाल उनके पास पैसे तो नहीं है लेकिन वे जन सहयोग लेकर चुनाव लड़ने जा रहे है।
5वी बार चुनाव लड़ने की तैयारी
साथ ही वैशाली नगर में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों से छल हुआ है, वैशालीनगर आज भी विकास के लिए कराह रहा है। शंकर अब तक एक बार विधायक, महापौर और दो बार पार्षद चुनाव लड़ चुके है और इस बार स्वाभिमान मंच के बैनर तले 5वी बार चुनाव लड़ने जा रहे है। उनका कहना है अगर वे जीत के आते है वे वैशाली नगर की तस्वीर बदल देंगे।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
CG Elections 2023, Chattisgarh Elections 2023, CG News, Vaishali Nagar, Shankar Lal Sahu, सीजी चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, सीजी न्यूज, वैशाली नगर, शंकर लाल साहू