Advertisment

CG Elections 2023: मतदान से पहले धमतरी में नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में किया विस्फोट, जानें पूरी खबर

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने धमतरी जिले में दो...

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: मतदान से पहले धमतरी में नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में किया विस्फोट, जानें पूरी खबर

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने धमतरी जिले में दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया। घटना में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Advertisment

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी- गातापार गांव के मार्ग पर हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान शुक्रवार को होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए आज ‘डी-माइनिंग’ (नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों का पता लगाने) के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि जब जवान क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया।

5 किलोग्राम वजनी एक IED बरामद किया

अधिकारी ने बताया, “दोनों विस्फोट गश्ती दल से काफी दूर हुए और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। विस्फोट भी कम तीव्रता के थे।” उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके से 5 किलोग्राम वजनी एक IED बरामद किया।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि खल्लारी मतदान केंद्र का मतदान दल घटना से काफी पहले ही सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच गया था।

राजधानी रायपुर से लगभग 150 किमी दूर स्थित सिहावा विधानसभा क्षेत्र की सीमा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी लगती है। यह सीट उन 70 क्षेत्रों में से एक है जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के तहत मतदान होगा।

90,272 मतदान कर्मी हैं तैनात

अधिकारियों ने बताया कि सिहावा क्षेत्र में कुल 259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 127 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं और मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Advertisment

रायपुर में एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 22 जिलों के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 827 पुरुष, 130 महिला और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस दौरान 1,63,14,479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए कुल 90,272 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है तथा वे अपने मतदान केंद्र तक पहुंच गये हैं।

ये भी पढ़ें: 

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

cg elections 2023, elections 2023, elections day 2023

elections 2023 CG Elections 2023 elections day 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें