Advertisment

CG Elections 2023: 50 से ज्यादा ग्रामीण बीजेपी में शामिल, भगवा गमछा पहनाकर किया अभिनंदन

जगदलपुर। CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में...

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: 50 से ज्यादा ग्रामीण बीजेपी में शामिल, भगवा गमछा पहनाकर किया अभिनंदन

जगदलपुर। CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 50 से ज्यादा ग्रामीण बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन ग्रामीओं के लिए भगवा गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

Advertisment

बीजेपी की रीति-नीति से हुए प्रभावित

इन ग्रामीणों ने बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर तोकापाल मण्डल के शक्ति केन्द्र में बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने वाले यह ग्रामीण भेजरीपदर, पखनारचा और एर्राकोट के हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने तोकापाल मण्डल के शक्ति केन्द्र में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया था। इस दौरान भेजरीपदर, पखनारचा और एर्राकोट के ग्रामीण मौजूद रहे।

दिनों-दिन जुबानी जंग भी तेज

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिनों-दिन जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

Advertisment

बीजेपी जहां कांग्रेस की गुटबाज़ी को लेकर तंज कस रही है, तो वहीं कांग्रेस, बीजेपी में बढ़ते केंद्रीय दखल को लेकर हमलावर हैं।

मजबूत तैयारी की ओर इशारा

बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने पहले 21 कैंडिडेंट्स के नाम सामने रख दिए, ऐसा कर पार्टी ने अपनी मजबूत तैयारी का इशारा दिया है।

लेकिन, कांग्रेस ने बीजेपी कैंडिडेट्स की लिस्ट को ये कहकर निशाने पर लिया है कि बीजेपी में सब-कुछ दिल्ली से ही तय हो रहा है।

Advertisment

चुनाव में चंद ही महीने बचे

उधर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उनकी गुटबाजी हर तरफ से साफ दिखाई दे रही है।

इधर, चुनाव में चंद ही महीने की देर है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभान और पार्टी के साथ जोड़ने में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- 

CG Elections 2023: भरतपुर – सोनहत विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

Advertisment

CG Elections 2023: अरविंद केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, 300 यूनिट बिजली फ्री, इन लोगों का बिल होगा माफ

Aaj Ka Mudda: कौन कितना तैयार? क्या है कांग्रेस का अगला प्लान?

CG Elections 2023: छग में चले बयानों के तीखे तीर, भूपेश बघेल Vs विजय बघेल पर बयानबाजी

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

CG Elections 2023: कांग्रेस ने बदले 11 जिलों के अध्यक्ष, इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी भी घोषित

CG Elections 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताए कांग्रेस के काम, बीजेपी पर जमकर बरसे

cg elections 2023, cg elections, 50 villagers join bjp, villagers join bjp, jagdalpur news, chhattisgarh news, cg news in hindi

chhattisgarh news jagdalpur news cg news in hindi CG Elections 2023 cg elections 50 villagers join bjp villagers join bjp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें