जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। CG Elections 2023: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों के नेता छत्तीसगढ़ सहित बस्तर में तूफानी दौरा कर रहे हैं। पार्टी ने अलग-अलग राज्यों से 55 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा है और हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधायक लोगों और संगठन के नेता -कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं।
निर्देश भी दे रहे हैं
8 दिनों तक छत्तीसगढ़ की अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर वे समाज प्रमुखों और पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दे रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में विधायक प्रवास अभियान के प्रभारी जगदलपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
कर्नाटक के विधायक को छत्तीसगढ़ का प्रभार
कर्नाटक के बेलगाम से विधायक को पूरे छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया है। आज पार्टी कार्यालय में बूथ और संगठन के नेताओं से चुनाव को लेकर चर्चा उन्होंने की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने आसाम, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार से 55 विधायकों को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी थी।
जानकारी ली जा रही है
हर विधानसभा में जाकर पार्टी की स्थिति और बूथ कैसा काम किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही कार्यकर्ताओं से 2 टूक कहा गया है कि इस बार छत्तीसगढ़ सहित बस्तर में परिणाम बेहतर आने हैं और अब तक के कामों से वे काफी संतुष्ट हैं।
पार्टी की स्थिति बेहतर
प्रभारी अभय पाटिल ने कहा कि वे खुद 35 विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं और समाज प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं। इन सभी जगहों पर पार्टी की स्थिति बेहतर है। 8 दिनों के दौरे के बाद वे प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को छत्तीसगढ़ में बेहतर परिणाम मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
CG News: राजनांदगांव में पालकी पर सवार होकर निकले महाकाल, भक्तों ने की पुष्प वर्षा
MPPSC Exam: एमपीपीएससी देगा SCST युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा का मुफ्त प्रशिक्षण
CG Elections 2023: बढ़ गई सरगर्मी, कुछ इस तरह चुनावी तैयारियों में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
Guna News: जमीन दिलाने के नाम पर, वकील ने ग्रामीणों ने किया1 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड
Hema Malini: बागबान के बाद थी अच्छी फिल्मों की तलाश, क्या बॉलीवुड में कमबैक करेगी हेमा मालिनी
cg elections 2023, cg elections, cg election, cg election news, bastar, bastar news, cg assembly election, bastar assembly election