Advertisment

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन, प्रियंका गाँधी का सीजी दौरा, पढ़ें आज की चुनावी हलचल

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है।

author-image
Bansal news
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन, प्रियंका गाँधी का सीजी दौरा, पढ़ें आज की चुनावी हलचल

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं।

Advertisment

खैरागढ़ और बिलासपुर में चुनावी सभा

आज यानि 30 अक्टूबर को प्रदेश के खैरागढ़ और बिलासपुर में चुनावी सभा करेंगी। वो खैरागढ़ के जालबांधा में चुनावी सभा को को संबोधित करेंगी। इसके बाद दोपहर के वक्त बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

वे यहां कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल होंगी और संभाग में चुनाव माहौल बनाने के लिए जनसभा को संबोधित भी करेंगी।

नामांकन भरने का अंतिम दिन आज

CG Nomination News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं। वहीं दूसरे चरण के नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है।

Advertisment

सीएम भूपेश बघेल दुर्ग में पाटन से आज नामांकन भरेंगे। वहीं BJP के रायपुर जिले के 7 प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। कांग्रेस और BJP का आज शक्ति प्रदर्शन होगा। 31 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 2 नवंबर तक अभ्यर्थियों को नाम वापसी का मौका रहेगा।

फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन

Raipur News: छत्तीसगढ़ के युवा मतदाताओं के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज मैराथन का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने वाले लोगों की संख्या लगभग 18 लाख है। इन्हें प्रेरित करने के लिए इसका आयोजन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से वोटर जागरूकता मैराथन में 18 से 25 साल के युवओं ने भाग लिया। इस मैराथन में भाग लेने वाले युवओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Advertisment

100 विजेताओं से सीएम भूपेश बघेल की विशेष मुलाकात

फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब से सुबह 7 बजे चालू हुई और घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान तक गई। इस मैराथन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार और छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट्स इंफ्लूएंसर शामिल होंगे।

मैराथन में प्रथम 100 विजेताओं से सीएम भूपेश बघेल विशेष मुलाकात भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि राजीव युवा मितान के तहत 13 हजार 242 क्लब गठित और 132 करोड़ की राशि दी गई है।

ये भी पढ़ें:

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का आज गुजरात दौरा, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

Advertisment

MP Weather News: नवंबर से दिखेगा मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव, तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम का हाल

MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा

MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक

CG Elections 2023, CG Nomination News, Priyanka Visit CG, Priyanka gandhi Visit Chattisgarh, Chattisgarh Chunav 2023, Chattisgarh Elections 2023, सीजी चुनाव 2023, सीजी नामांकन समाचार, प्रियंका सीजी का दौरा, प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023

CG Elections 2023 chattisgarh elections 2023 Chattisgarh Chunav 2023 Priyanka Gandhi Visit Chattisgarh CG Nomination News Priyanka Visit CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें