रायगढ़ से राजेश जैन की रिपोर्ट। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में जोगी कांग्रेस बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण बिगाडने के लिए मौदान में है। साथ ही अब तक कुल 70 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान कर चुकी है।
इधर, जोगी कांग्रेस ने रायगढ़ विधान सभा से पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर के चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिससे यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
2014 में निर्दलीय बनी थी महापौर
बता दें कि मधु बाई ने 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर का चुनाव जीता था। वहीं इस बार मधु बाई जोगी कांग्रेस से विधानसभा में अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरी है।
रायगढ़ में नहीं हुआ विकास
मधु बाई का कहना है कि पिछले 5 सालों में रायगढ़ में कुछ विकास नहीं हुआ है और उनके कार्यकाल के काम भी अधूरे पड़े है। जिनको पूरा करने वे विधान सभा चुनाव लड़ रही है।
मधु बाई कहा कि ‘दस कदम गरीबी के खतम’ की शपथ के साथ वे जनता से वोट मांगेगी।
ये भी पढ़ें:
Instagram Carousel Feature: इंस्टाग्राम पर यूजर्स कर सकेंगे Carousel पोस्ट, जानिए खासियत
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों का करें अमल, मिलेगी मनचाही सफलता
Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम
Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम
Chhattisgarh Elections 2023, JCCJ, JCCJ Candidate Kinnar Madhu Bai, BJP, Congress, Chhattisgarh Politics, Raigarh Assembly Seat