सरगुजा से रोशन सोनी की रिपोर्ट। CG Elections 2023: जिले में गजराज की मौजूदगी में मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो सकता है। सरगुजा ऐसा इलाका है, जहां हाथियों की आमद अभी भी दर्ज की जा रही है।
ये क्षेत्र हैं हाथियों से प्रभावित
ऐसे में प्रशासन ने गजराजों से निपटने की कवायद भी शुरू कर दी है। इस संभाग के सभी जिले सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर, अम्बिकापुर, जशपुर, बलरामपुर में हाथियों की मौजूदगी रहती है।
ये न सिर्फ जंगल बल्कि गांव के करीब भी चहल-कदमी करते हैं। प्रशासन ने संबंधित जिलों में प्रभावित इलाकों की पहचान कर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन के लिए हाथी बने चुनौती
हाथियों के मौजूदगी के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन न सिर्फ वन विभाग बल्कि जनपद और पंचायत स्तर पर अपनी तैयारी में जुट गया है।
प्रशासन की दलील है कि जिन इलाकों में हाथियों की मौजूदगी दर्ज की जा रही है उन इलाकों में रूट लेबर अलर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप किया जा रहा है, ताकि हाथी की मौजूदगी की जानकारी तत्काल ली जा सके।
हाथी प्रभावित इलाके के मतदान कर्मियों को पक्के आवास वाले शासकीय भवनों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा वन विभाग को हाथियों मतदान क्षेत्र से दूर रखने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
गजराज वाहन रहेंगे उपलब्ध
हाथी प्रभावित मतदान केंद्रो में पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी विशेष निगरानी के लिए तैनात हरेगी। साथ ही मतदान कर्मियों को लाने, ले जाने के लिए गजराज वाहनों का भी उपयोग किया जा सकता है।
प्रशासन का कहना है कि तमाम कोशिशें की जा रही है, जिससे मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
शाम ढलते हाथी करते हैं मूव
बता दें कि हाथी आमतौर पर दिन के समय में जंगल में विश्राम करते हैं और शाम ढलते ही एक जगह से दूसरी जगह मूव करते हैं।
इसके अलावा हाथी जंगल से सटे इलाकों में ही अपनी मौजूदगी दर्ज करते हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर प्रशासन इस समस्या के बीच मतदान कराने में कितना सफल हो पाता है।
ये भी पढ़ें:
Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव
Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई
Chhattisgarh elections 2023, elephant terror in Surguja, Gajraj challenge in voting, Surguja News