Advertisment

CG Elections 2023 First Phase: पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87%  हुई वोटिंग, निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी के नाम फरमान जारी, कई नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्‍त हो गई है। इस दौरान प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 70% मतदान किया गया।

author-image
Bansal News
CG Elections 2023 First Phase: पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87%  हुई वोटिंग, निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी के नाम फरमान जारी, कई नक्सली ढेर

बस्‍तर। CG Elections 2023 First Phase: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्‍त हो गई है। इस दौरान प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 70% मतदान किया गया।

Advertisment

बता दें कि इस बार 2018 के मुकाबले जिन सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा हैं, उनमें भानुप्रतापपुर, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा शामिल है।

बीजापुर में सबसे कम मतदान

2018 में सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.43 और कोंटा सबसे कम 48.90 वोट डाले गए थे। वहीं इस साल भानुप्रतापुर में सबसे अधिक 79.10 और बीजापुर में सबसे कम 40.98 प्रतिशत मतदान किया गया है।

बता दें कि मतदान के दौरान नक्सलियों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जबाव दिया है।

Advertisment

5-6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5-6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी समाने आई है। नारायणपुर, सुकमा, कांकेर और बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है।

वहीं कोबरा 206 वाहिनी के दो जवान हमले घायल हो गए हैं। जिनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य अस्‍तित्व में आने के बाद प्रदेश के मिनपा और एल्मागुंडा में मतदान कराया गया है, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग होने के बाद मतदान दल सुरक्षित कैंप वापल लौट आया है।

Advertisment

निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी को नक्सलियों का फरमान

प्रदेश में हो रहे पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने कांकेर की सड़कों पर भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं।  इन पर्चों में निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम पवार और कांग्रेस प्रत्याशी रुपसिंह पोटाई को जन अदालत में उपस्‍थित होने का फरमान सुनाया है।

5 बजे तक हुई वोटिंग के आंकड़े

1. डोंगरगढ़- 77.40

2. खुज्जी- 72.01

3. राजनांदगांव- 74.00

4. डोंगरगांव- 76.80

5. खैरागढ़ - 76.31

6. पंडरिया – 71.06

7. कवर्धा- 72.89

8. मोहला-मानपुर- 76.00

9. अंतागढ़ – 70.72

10. भानुप्रतापुर- 79.10

11. कांकेर- 76.13

12. चित्रकोट- 70.36

13. दंतेवाड़ा- 62.55

14. केशकाल- 74.49

15. कोंडागांव- 76.29

16. नारायणपुर- 63.88

17. बीजापुर- 40.98

18. कोंटा- 50.12

19. बस्तर- 71.39

20. जगदलपुर- 75.00

ये भी पढ़ें:  

CG Election Live Update: पहले चरण का मतदान शुरू, पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय

Advertisment

पहले चरण की 20 में से इन 16 सीटों पर महिलाएं हैं, निर्णायक भूमिका में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?

MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती

SL vs BAN: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ‘Time Out’, गलत हेलमेट लेकर पहुंचे Angelo Mathews हुए आउट

Chhattisgarh Elections 2023 first phase, 70.87% voting in the first phase, Naxalite killed, Chhattisgarh politics,

chhattisgarh politics Naxalite killed 70.87% voting in the first phase Chhattisgarh Elections 2023 first phase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें