CG Elections 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र बनाने पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक जो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही थी वो खत्म हो गई है।
समिति के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री उमेश पटेल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू सहित समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि कल एक और बैठक प्रदेश प्रभारी के साथ होगी, जिसके बाद घोषणा पत्र की रुपरेखा तैयार होगी।
घोषणा पत्र को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान
बैठक से पहले मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में महंगाई से राहत पर फोकस होगा और साथ ही कम कीमत पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी शामिल होगी। घोषणापत्र में बिजली बिल हाफ योजना के विस्तार का वादा भी किया जाएगा।
पिछली बार का घोषणा पत्र जनता के विश्वास में खरा उतरा था, इस बार का मेनिफेस्टो पूरे हिंदुस्तान में अपने आप एक मिशाल होगा। अन्य राज्य भी देखेगा क्या-क्या घोषणा पत्र में हम शामिल कर रहे है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक