Advertisment

CG Elections 2023: बीजेपी की संभावित सूची पर घमासान जारी, नेता कर रहे ये काम

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कहीं पुतला दहन, तो कहीं विरोध में नारेबाजी के स्वर गूंज रहे हैं।

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: बीजेपी की संभावित सूची पर घमासान जारी, नेता कर रहे ये काम

रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कहीं पुतला दहन, तो कहीं विरोध में नारेबाजी के स्वर गूंज रहे हैं।

Advertisment

केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक के बाद संभावित सूची लीक होने से बीजेपी में हड़कंप मचा है और नाराजगी भी नजर आ रही है।

नाराजगी भी ऐसी की पीएम मोदी के बस्तर दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया नदारद रहे। जिसके बाद नेताओं को दिल्ली तलब कर लिया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पवन साय और अजय जामवाल का नाम शामिल है।

2 दर्जन सीटों पर बदले सकते हैं नाम

वहीं सूची लीक होने को लेकर कहा जा रहा है कि करीब 2 दर्जन सीटों पर नाम बदले जा सकते हैं। दिल्ली दौरे से पहले साव भी कहते नजर आए थे कि ये सूची आधिकारिक नहीं है।

Advertisment

कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी की दूसरी सूची, पीएम के दौरे के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा जंत

माना जा रहा है कि सूची लीक होने, बढ़ते विरोध और दिग्गजों की नाराजगी के चलते सूची जारी नहीं की गई है। हालांकि बीजेपी की सूची को लेकर कांग्रेस तंज कसने से नहीं चूकी।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कि बीजेपी आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पा रही, इसलिए तमाम बड़े नेता परेशान चल रहे हैं’’

Advertisment

कांग्रेस ने जारी नहीं की एक भी सूची

बात कांग्रेस की करें, तो तब से लेकर अब तक कांग्रेस सूची को लेकर सिर्फ तारीखें हीं दे पाई है। जबकि बीजेपी दो सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची के 21 नामों को लेकर भी उथल-पुथल मची थी। अब संभावित सूची को लेकर अंर्तविरोध खुलकर सामने आ रहा है।

सत्ता की राह तलाश रही बीजेपी के लिए क्या अंर्तविरोध, नाखुश कार्यकर्ता और उम्मीद में बैठे प्रत्याशियों को टिकिट न मिलना, भारी पड़ेगा और इसपर बीजेपी क्या एक्शन लेती है? इसका जवाब आने वाला समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें:  

Code of Conduct: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या होती है? जानिए चुनाव से पहले क्यों लगती है आचार संहिता

Advertisment

Tamarind Health Benefits: खट्टी-मीठी इमली में छिपे है अद्भुत स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में

MP News: एमएसपी पर उपज बेचने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अब इस दिन तक करा सकते हैं पंजीयन

Pitru Paksha 2023: बुंदेलखंड में अनोखी परंपरा, बालिकाएं करती हैं पिंडदान, जानें कारण

Today History: आज ही के दिन पहली बार सिनेमा को मिली थी आवाज, जानिए आज के अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Chhattisgarh Elections 2023, possible list of BJP, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP, ruckus over BJP list, Chhattisgarh Elections 2023 in hindi, छत्तीसगढ़चुनाव 2023,  बीजेपी की संभावित सूची, कांग्रेस, बीजेपी, बीजेपी की सूची पर बवाल

chhattisgarh congress chhattisgarh bjp Chhattisgarh Elections 2023 Chhattisgarh Elections 2023 in hindi possible list of BJP ruckus over BJP list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें