रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैनी नजर बनाए हुए है। प्रदेश में जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है।
14 करोड़ से अधिक की जब्ती
निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी है। जिसके मुताबिक अब तक निगरानी दलों ने 14 करोड़ 33 लाख रुपए की अवैध धन राशि और वस्तुएं किया जब्त कर ली हैं।
इस पूरी राशि में 4 करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपय की नगदी, 20 हजार 261 लीटर अवैध शराब (जिसकी कीमत करीब 61 लाख 37 हजार से अधिक है) को जब्त किया गया है।
इस के अलावा 2,638 किलोग्राम की अन्य नशीली वस्तुएं जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 7 लाख से अधिक बताई जा रही है। वहीं तलाशी के दौरान 2 करोड़ 29 लाख से अधिक के आभूषण जब्त किए गए हैं।
54 लोगों को किया जिलाबदर
अगर हथियार को बात की जाए, तो आयोग के पास अब तक 10,524 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए है। इसके अलावा प्रशासन ने 54 लोगों को अब तक जिलाबदर कर दिया है।
इस दिन होना है मतदान
बता दें प्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है, जिसे शांति पूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग तैयारियां कर रहा है।
वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिश शुरू हो गई है। साथ ही 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Bastar Dussehra 2023: बेल पूजा की रस्म पूरी, जानिए क्यों करते हैं बेटी की तरह बेल की बिदाई
MP Elections 2023: संजीव सिंह कुशवाह टिकट ना मिलने पर भड़के, बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी
Chhattisgarh News, Chhattisgarh Elections 2023, Election Commission Report, Raipur News, Chhattisgarh Politics, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, निर्वाचन आयोग रिपोर्ट, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ राजनीति