CG Elections 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद अब चुनावी सट्टा बाजार गर्म हो गया है। कांग्रेस-भाजपा के जीतने व हारने वाले दोनों प्रत्याशियों पर भाव लगना शुरू हो गया है।
प्रत्याशियों के भाग्य EVM में कैद
बिलासपुर समेत प्रदेश भर में सट्टा मार्केट में रोजाना भाजपा कांग्रेस की सरकार चौक चौरहों पर बन और बिगड़ रही है।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य EVM में कैद हो चुके है।
इसके साथ ही वर्ल्डकप कप मैच के बाद चुनावी सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है।
भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के जीत-हार पर लाखों का दांव लगाया जा रहा है।
पार्टियां कर रही दावा
बिलासपुर समेत प्रदेश भर के विधानसभा क्षेत्र के जीतने वाले प्रत्याशियों के ऊपर दांव के 3 गुना भाव है, ऐसे में सटोरिए सक्रिय हैं।
वहीं हारने वाले प्रत्याशियों पर भी दांव लग रहा हैं। इधर सट्टा मार्केट के उतरे चढ़ते भाव को देखते हुए लोग चौक चौरहों पर भाजपा कांग्रेस की सरकार बनाते हौर बिगड़ती हुए नजर आ रहें है।
कांग्रेस सट्टा बाजार के कयास पर सवाल उठा रही है और 70 सीटें जीतने का दावा कर रही है, तो वहीं भाजपा सट्टा बाजार के भविष्यवाणी से ज्यादा सीट जीत कर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही है।
भाग्य खुलने का बेसब्री से इंतजार
बहरहाल वर्ल्ड कप की खुमारी के बाद चुनाव में जीत हार को लेकर सट्टा बाजार गर्म हो गया है।
सट्टा बाजार के रोजाना उतरते चढ़ते भाव से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की बीपी बढ़ और घट रही है।
3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना का नेताओं के साथ ही सट्टे में दांव लगाने वाले सटोरियों को भी evm में कैद उमीदवारों के भाग्य खुलने का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें:
Shahi Phirni Recipe: देव उठनी एकादशी पर बनाएं यह खास स्वीट डिश, जिसे बनाना है बेहद ही आसान
कैटरीना कैफ ने SRK और सलमान खान के काम करने के स्टाइल में अंतर बताया, किया बड़ा खुलासा
cg elections 2023, bilaspur news, cg news