Advertisment

CG Elections 2023: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट (क्र.63) से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 76,208 वोट पाकर जीत दर्ज की थी।

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

दुर्ग ग्रामीण। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट (क्र.63) से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 76,208 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के जागेश्वर साहू को हराया, जिन्हें 49,096 वोट मिले थे।

Advertisment

वहीं जीत-हार में वोट का अंतर 27,112 रहा। कुल 09 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 1,48,667 मतदाताओं ने (74.60%) मतदान किया। इसमें से 74,624 पुरुष मतदाताओं ने और 72,898 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 1,99,296 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,00,589 और महिला मतदाता- 98,684 व थर्ड जेंडर मतदाता-23 शामिल हैं।

Durg-Gramin-Assembly-Seat

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम

इस सीट पर  2018 में कांग्रेस ताम्रध्वज साहू ने चुनाव जीता था। यहां हम विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम में शीर्ष पर रहे उम्‍मीदवारों की जानकारी दे रहे हैं।

Advertisment

1. ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस) - 76208

2. जागेश्वर साहू (भाजपा) - 49096

3. डॉ. बालमुकुंद देवांगन (जेसीसीजे) - 11485

4. चुम्मन लाल देशमुख (IND) - 2819

5. नोटा को मिले वोट - 2603

6. बालमुकुंद देवांगन (IND)-2069

7. बद्री प्रसाद पारकर - 1336

ये भी पढ़ें: 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan TV Premiere: इस दिन टीवी पर आएगी सलमान की फिल्म, कैलेंडर में नोट कर लें तारीख

CG News: तत्कालीन रेंजर, दो वनकर्मियों सहित ठेकेदार को तीन-तीन साल की सजा, इस मामले में दोषी करार

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम क्वार्टरफाइनल में, पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी की जीत से की शुरुआत

Advertisment

International Lawyers Conference: प्रधानमंत्री कल अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर

CG Pilgrimage Place: ये हैं छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्‍थल, वीकेंड पर जरूर करें यहां की यात्रा

Chhattisgarh Elections 2023, Durg Gramin Assembly Seat, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, Bansal News, छग चुनाव 2023, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट, छग बीजेपी, छग कांग्रेस, बंसल न्‍यूज 

Advertisment
Bansal News chhattisgarh congress chhattisgarh bjp Chhattisgarh Elections 2023 छग चुनाव 2023 Durg Gramin Assembly Seat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें