दुर्ग ग्रामीण। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट (क्र.63) से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 76,208 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के जागेश्वर साहू को हराया, जिन्हें 49,096 वोट मिले थे।
वहीं जीत-हार में वोट का अंतर 27,112 रहा। कुल 09 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 1,48,667 मतदाताओं ने (74.60%) मतदान किया। इसमें से 74,624 पुरुष मतदाताओं ने और 72,898 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 1,99,296 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,00,589 और महिला मतदाता- 98,684 व थर्ड जेंडर मतदाता-23 शामिल हैं।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
इस सीट पर 2018 में कांग्रेस ताम्रध्वज साहू ने चुनाव जीता था। यहां हम विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम में शीर्ष पर रहे उम्मीदवारों की जानकारी दे रहे हैं।
1. ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस) – 76208
2. जागेश्वर साहू (भाजपा) – 49096
3. डॉ. बालमुकुंद देवांगन (जेसीसीजे) – 11485
4. चुम्मन लाल देशमुख (IND) – 2819
5. नोटा को मिले वोट – 2603
6. बालमुकुंद देवांगन (IND)-2069
7. बद्री प्रसाद पारकर – 1336
ये भी पढ़ें:
CG News: तत्कालीन रेंजर, दो वनकर्मियों सहित ठेकेदार को तीन-तीन साल की सजा, इस मामले में दोषी करार
Chhattisgarh Elections 2023, Durg Gramin Assembly Seat, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, Bansal News, छग चुनाव 2023, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट, छग बीजेपी, छग कांग्रेस, बंसल न्यूज