CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही चुनाव और दिलचस्प होता जा रहा है। अंतागढ़ विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय नामांकन भरा और शक्ति प्रदर्शन कर जीत का दम भी भरा।
होने वाला है चौतरफा मुकाबला
उनके साथ ही मन्तु राम पवार भी निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे, वहीं कांग्रेस ने रूप सिंह पोटाई को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी ने राज्य के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद उसेंडी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस बार टक्कर सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि चौतरफा मुकाबला होने वाला है।
विधानसभा चुनाव के दौरान हमेशा सुर्खियों में रहने वाला अन्तागढ़ विधानसभा में एक बार फिर मुकाबला रोचक हो गया है। यहाँ मुकाबला चतुष्कोणीय होने के आसार हैं साथ ही आम आदमी पार्टी को भी नजरअंदाज नही किया जा सकता।
कौन मैदान में टिकेगा?
पहले मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा था परंतु नामांकन के आखरी दिन मन्तु राम पवार और कांग्रेस पार्टी की टिकट नही मिलने से नाराज विधायक अनूप नाग ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव को रोचक बना दिया है।
अन्तागढ़ विधानसभा से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं और नाम वापसी की आखरी तारीख 23 अक्टूबर है ऐसे में देखना होगा कि अंतिम मुकाबले तक कौन कौन मैदान में टिके रहते हैं, पर फिलहाल सभी के अपने अपने दावे और वादे हैं।
कल नामांकन के आखरी दिन जिस तरह से अनूप नाग ने जिला मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया कांग्रेस पार्टी को सोचने पर मजबूर कर सकती है, हजारों की संख्या में अनूप नाग के समर्थकों ने कम्यूनिटी हॉल से कलेक्ट्रेट तक जमकर नारेबाजी करते हुए अपना दमखम दिखाया।
ये भी पढ़ें:
H-1B Visa: बाइडन सरकार करने जा रही H1B वीजा कार्यक्रम में बदलाव, जानिए छात्रों पर क्या होगा असर
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है मतदान की तारीख, दूसरे चरण का नामांकन आज से
Today History: आज के दिन ही नेताजी ने बनाई थी आजाद हिंद सरकार, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
Diwali 2023: दीपावली पर जरूर घर लाएं ये खास चीजें, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
elections 2023, cg elections 2023, bjp, congress, aam aadmi party, aap, anoop nag